डुप्लिकेट आरसी निकालना हुआ आसान, अब ऑनलाइन निकालें Duplicate RC
अगर आपकी आरसी गुम हो गई है या खो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप Duplicate RC के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डुप्लिकेट आरसी निकालने के लिए आपके पास पता प्रमाण, पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड या फॉर्म 60/61, फॉर्म 26, FIR, PUC और इंजन या चेसिस नंबर होना चाहिए।
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निकालने के लिए आपको परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना है। उसके बाद आपको Online Service सेक्शन में Vehicle Related Services के बटन पर क्लिक करना है।
फिर आपको अपनी State चुननी है। उसके बाद आपको Choose Option to Avail Services के सेक्शन में Vehicle Registration Number पर क्लिक करना है।
अब आपको State, RTO सलेक्ट करना है और टिक बॉक्स पर टिक करना है। उसके बाद आपको Proceed कर देना है। इसके बाद आपको Service में जाना है।
फिर आपको Application For Duplicate RC के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब अगले पेज में Vehicle Number or Chassis Number के बारे में जानकारी दर्ज करनी है और Verify Details पर क्लिक कर देना है।
अब आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और गाड़ी की जानकारी दर्ज करनी है और भुगतान करने के लिए Pay Now पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको Documents Uplaod करने हैं और Final Submit पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Download Documents के सेक्शन में जाकर आपको Print Registration Certificate पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Chassis Number के last 5 नंबर दर्ज करने हैं और Validate Information पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको I Understand that After वाले बॉक्स पर टिक करना है।
अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और Generate OTP पर क्लिक करना है। आपको अपना OTP भरना है और Show Details पर क्लिक कर देना है।
Show Details पर क्लिक करने के बाद आप Duplicate RC ओपन हो जाएगी। अब आप इसे Download करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप Duplicate RC निकाल सकेंगे।
Show Details पर क्लिक करने के बाद आप Duplicate RC ओपन हो जाएगी। अब आप इसे Download करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आप Duplicate RC निकाल सकेंगे।