Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
UPI PIN Set

मोबाइल एप्लीकेशन में UPI PIN Reset Kaise Kare : कंप्लीट प्रोसेस

Posted on July 23, 2025

अगर आप अपने मोबाइल फोन में UPI संबंधित एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और आपको अपना यूपीआई पिन पता नहीं है, तो उसके लिए आपको पिन रिसेट करना होगा। अगर आप अपना UPI PIN सेट करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताई गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़नी होगी।

UPI

क्या है UPI PIN?

UPI PIN की definition है – Uniform Payments Interface (समान भुगतान इंटरफ़ेस) and Personal Identification Number (व्यक्तिगत पहचान संख्या)। UPI पिन, चार या छह अंकों का एक यूनीक कोड होता है। जिसका इस्तेमाल आप संबंधित एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन पैसे भेजने या उन्हें प्राप्त करने के लिए करते हैं। आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई की Importance बहुत बढ़ गई है क्योंकि अधिकांश लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर Google Pay , PhonePe या Paytm जैसी एप्लीकेशन के लिए कर रहे हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से एक अच्छा विकल्प है।

 UPI PIN भूलने पर क्या करें ?

यूपीआई पिन भूलने पर आप इसका इस्तेमाल शॉपिंग के लिए, खरीदारी के लिए, पैसे भेजने के लिए या दुकान से सामान लेने के लिए नहीं कर सकते। क्योंकि ये पिन सुरक्षा कोड का काम करता है जिसे केवल आपको सेफ़्टी के तौर पर याद रखना होता है। अगर आपको ये पिन याद नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप Google Pay , PhonePe या Paytm जैसी App के लिए आसान सी सेटिंग करके दोबारा से नया पिन बना सकते हैं।

यूपीआई पिन रीसेट करने के लिए क्या चाहिए?

  • बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर
  • एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि

Mobile Paytm से UPI PIN Set करने के लिए  – ये आर्टिकल पढ़ें 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मोबाइल फोन में Reset Kaise Kare UPI PIN ?

स्मार्टफोन में यूपीआई पिन को रिसेट करना काफी आसान है। अगर आप अपना UPI PIN भूल गए हैं तो उसको Reset करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके अपनाने होंगे जो इस तरह से हैं –

👉 Google Pay के जरिए

  • सबसे पहले आप अपने फोन में Google Pay एप्लीकेशन ओपन करें।

GPay me UPI PIN Set

  • अब आप ऊपरी दाएं कोने में प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें।

GPay me UPI PIN Set kare

  • इसके बाद आप “Bank Account पर टैप करें।

GPay UPI PIN Set online

  • उसके बाद आप अपना बैंक खाता चुनें।

Google Pay se UPI PIN Set

  • फिर आप “Forgot UPI PIN” पर क्लिक करें।

GPay dvraa UPI PIN Set

  • उसके बाद आप डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करें।

Google Pay UPI PIN Set

  • इस प्रोसेस के बाद आप OTP दर्ज करें और नया UPI PIN सेट करें।

👉 Paytm App द्वारा  

  • आप अपने फोन में Paytm Application ओपन करें।

Paytm

  • इसके बाद आप “Profile” आइकन पर टैप करें।

Paytm UPI

  • अब आपको “UPI & Payment Settings” में जाना है और “UPI & Linked Bank Accounts” का चुनाव करना है।

Paytm UPI PIN

  • उसके बाद आपको अपना बैंक खाता चुनना है। 

Paytm UPI PIN Change

  • उसके बाद आपको “UPI PIN Change” पर टैप कर देना है।

Paytm se UPI PIN reset

 

  • इसके बाद आप आधार कार्ड या डेबिट कार्ड में से किसी एक का चुनाव करें और Proceed पर क्लिक करें।

Paytm UPI PIN set

  • फिर आपको डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करनी है, उसके बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है।

Paytm UPI PIN set kare

  • अब आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है और नया UPI PIN सेट कर लेना है।

👉 PhonePe के माध्यम से 

  • आपको अपने फोन में PhonePe Application ओपन करनी है। 

phonepe

  • फिर आपको “My Profile में जाना है।

phonepe UPI

  • अब आप Management Payment के विकल्प पर क्लिक करें। 

phonepe UPI PIN

  • उसके बाद आपको UPI Bank Accounts वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।

phonepe UPI PIN set

  • अब आपको अपना खाता चुनना है।

phonepe UPI PIN set kare

  • इसके बाद आपको “Reset” बटन पर क्लिक करना है।

phonepe se UPI PIN set kare

  • इतना करने के बाद आपको Aadhaar Number linked with bank या Debit/ Atm Card मे से किसी एक विकल्प को चुन लेना है।

phonepe se UPI PIN set online

  • फिर आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है।

UPI PIN set phonepe se

  • इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करना है।

UPI PIN phonepe se set kare

  • अब आपको OTP दर्ज करना है और नया UPI PIN सेट कर लेना है।

👉 BHIM ऐप के जरिए 

  • सबसे पहले आप BHIM ऐप खोलें।

bhim

  • इसके बाद आप “Bank Account” के सेक्शन में जाएं।

bhim upi

  • फिर आप अपना बैंक खाता चुनें और “Forgot UPI PIN” पर टैप कर दें।

bhim upi pin

  • इसके बाद आप Debit Card या Aadhaar Number चुनें और Proceed पर क्लिक करें।

bhim upi pin set

  • अब आप डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करें।

bhim upi pin reset

  • उसके बाद आप OTP दर्ज करें और नया UPI PIN सेट करें।

अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न  

इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

🧐 क्या UPI पिन भूलने पर इसे दोबारा से प्राप्त किया जा सकता है?

हाँ, अगर आपको अपना UPI PIN याद नहीं है तो आप Reset ऑपशन का चुनाव कर सकते हैं।

🧐 मोबाइल फोन में यूपीआई पिन सेट करने में कितना समय लगता है?

इसके लिए 5 या 10 मिनट का समय लगता है।

🧐 नया UPI पिन बनाने के लिए कितने अक्षर चाहिए ?

आपको नया पिन बनाने के लिए कम से कम 4 या 6 अंक चाहिए।

🧐 यूपीआई पिन कैसा होना चाहिए?

नया पिन बनाते समय आप वह अक्षर चुने जो आपको आसानी से याद रह सके।


” आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि मोबाइल फोन में UPI PIN कैसे सेट किया जाता है। अगर आप भी अपना यूपीआई पिन Reset करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए स्टेप अच्छे से पढ़ लेने चाहिए।”

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Mukhyamantri Kalakar Pension Yojana : पेंशन राशि 3000/- रुपए, Registration Online
  • Beej Masaale Ki Yojana : किसानों को मिलेगा 40% तक का अनुदान, Online Apply
  • घर बैठे Captcha Typing Job se Paise Kaise Kamaye : जानें पूरी प्रोसेस
  • घर बैठे कैसे चेक करें Bihar Student Credit Card Status : आइए जानें
  • कैसे बनाएं Amazon Affiliate Account : स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट प्रोसेस

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme