अगर आप अपने मोबाइल फोन में UPI संबंधित एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और आपको अपना यूपीआई पिन पता नहीं है, तो उसके लिए आपको पिन रिसेट करना होगा। अगर आप अपना UPI PIN सेट करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में बताई गई सारी जानकारी ध्यान से पढ़नी होगी।
क्या है UPI PIN?
UPI PIN की definition है – Uniform Payments Interface (समान भुगतान इंटरफ़ेस) and Personal Identification Number (व्यक्तिगत पहचान संख्या)। UPI पिन, चार या छह अंकों का एक यूनीक कोड होता है। जिसका इस्तेमाल आप संबंधित एप्लीकेशन के द्वारा ऑनलाइन पैसे भेजने या उन्हें प्राप्त करने के लिए करते हैं। आज के समय में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई की Importance बहुत बढ़ गई है क्योंकि अधिकांश लोग यूपीआई का इस्तेमाल कर Google Pay , PhonePe या Paytm जैसी एप्लीकेशन के लिए कर रहे हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से एक अच्छा विकल्प है।
UPI PIN भूलने पर क्या करें ?
यूपीआई पिन भूलने पर आप इसका इस्तेमाल शॉपिंग के लिए, खरीदारी के लिए, पैसे भेजने के लिए या दुकान से सामान लेने के लिए नहीं कर सकते। क्योंकि ये पिन सुरक्षा कोड का काम करता है जिसे केवल आपको सेफ़्टी के तौर पर याद रखना होता है। अगर आपको ये पिन याद नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप Google Pay , PhonePe या Paytm जैसी App के लिए आसान सी सेटिंग करके दोबारा से नया पिन बना सकते हैं।
यूपीआई पिन रीसेट करने के लिए क्या चाहिए?
- बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर
- एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि
Mobile Paytm से UPI PIN Set करने के लिए – ये आर्टिकल पढ़ें
मोबाइल फोन में Reset Kaise Kare UPI PIN ?
स्मार्टफोन में यूपीआई पिन को रिसेट करना काफी आसान है। अगर आप अपना UPI PIN भूल गए हैं तो उसको Reset करने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके अपनाने होंगे जो इस तरह से हैं –
👉 Google Pay के जरिए
- सबसे पहले आप अपने फोन में Google Pay एप्लीकेशन ओपन करें।
- अब आप ऊपरी दाएं कोने में प्रोफ़ाइल फोटो पर टैप करें।
- इसके बाद आप “Bank Account पर टैप करें।
- उसके बाद आप अपना बैंक खाता चुनें।
- फिर आप “Forgot UPI PIN” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करें।
- इस प्रोसेस के बाद आप OTP दर्ज करें और नया UPI PIN सेट करें।
👉 Paytm App द्वारा
- आप अपने फोन में Paytm Application ओपन करें।
- इसके बाद आप “Profile” आइकन पर टैप करें।
- अब आपको “UPI & Payment Settings” में जाना है और “UPI & Linked Bank Accounts” का चुनाव करना है।
- उसके बाद आपको अपना बैंक खाता चुनना है।
- उसके बाद आपको “UPI PIN Change” पर टैप कर देना है।
- इसके बाद आप आधार कार्ड या डेबिट कार्ड में से किसी एक का चुनाव करें और Proceed पर क्लिक करें।
- फिर आपको डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करनी है, उसके बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा जिसे आपको दिए गए बॉक्स में दर्ज करना है और नया UPI PIN सेट कर लेना है।
👉 PhonePe के माध्यम से
- आपको अपने फोन में PhonePe Application ओपन करनी है।
- फिर आपको “My Profile में जाना है।
- अब आप Management Payment के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको UPI Bank Accounts वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना खाता चुनना है।
- इसके बाद आपको “Reset” बटन पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आपको Aadhaar Number linked with bank या Debit/ Atm Card मे से किसी एक विकल्प को चुन लेना है।
- फिर आपको Continue बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको OTP दर्ज करना है और नया UPI PIN सेट कर लेना है।
👉 BHIM ऐप के जरिए
- सबसे पहले आप BHIM ऐप खोलें।
- इसके बाद आप “Bank Account” के सेक्शन में जाएं।
- फिर आप अपना बैंक खाता चुनें और “Forgot UPI PIN” पर टैप कर दें।
- इसके बाद आप Debit Card या Aadhaar Number चुनें और Proceed पर क्लिक करें।
- अब आप डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि दर्ज करें।
- उसके बाद आप OTP दर्ज करें और नया UPI PIN सेट करें।
अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न
इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
क्या UPI पिन भूलने पर इसे दोबारा से प्राप्त किया जा सकता है?
हाँ, अगर आपको अपना UPI PIN याद नहीं है तो आप Reset ऑपशन का चुनाव कर सकते हैं।
मोबाइल फोन में यूपीआई पिन सेट करने में कितना समय लगता है?
इसके लिए 5 या 10 मिनट का समय लगता है।
नया UPI पिन बनाने के लिए कितने अक्षर चाहिए ?
आपको नया पिन बनाने के लिए कम से कम 4 या 6 अंक चाहिए।
यूपीआई पिन कैसा होना चाहिए?
नया पिन बनाते समय आप वह अक्षर चुने जो आपको आसानी से याद रह सके।
” आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि मोबाइल फोन में UPI PIN कैसे सेट किया जाता है। अगर आप भी अपना यूपीआई पिन Reset करना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए स्टेप अच्छे से पढ़ लेने चाहिए।”