Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
Udyam Registration Form

ऑनलाइन Udyam Registration Form Kaise Bhare : उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया

Posted on July 29, 2025

भारत सरकार ने छोटे, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को औपचारिक रूप से पंजीकृत कर उन्हें विभिन्न सरकारी सेवाओं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए उद्यम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की है। जिससे व्यवसाय को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। आज इस लेख के जरिए हम जानेगें कि Udyam Registration फॉर्म कैसे भरा जाता है?

Udyam Registration Form

क्या है उद्यम पंजीकरण?

ये भारत सरकार के MSME मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया है, जिसके जरिए कोई भी सूक्ष्म, लघु या मध्यम स्तर का व्यवसाय अपने आप को आधिकारिक रूप से MSME के रूप में पंजीकृत कर सकता है। इससे छोटे और मध्यम व्यवसायों को एक पहचान मिलती है, जिससे वे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का फायदा लेते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और निःशुल्क है। 

Udyam Registration के फायदे 

  1. सरकारी टेंडर और परियोजनाओं में प्राथमिकता
  2. सब्सिडी और टैक्स में छूट
  3. कम ब्याज दर पर लोन सुविधा
  4. भुगतान में देरी होने पर कानूनी सुरक्षा
  5. बिना गारंटी के बिजनेस लोन 
  6. व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए सरकारी योजनाओं में सीधी पहुंच
  7. प्रदर्शनियों, सरकारी मेलों और व्यापार सहायता में भागीदारी का मौका

पात्रता-मानदंड 

कोई भी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम रजिस्ट्रेशन करने के लिए पात्र हैं जैसे कि –

  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 
  • वन पर्सन कंपनी
  • साझेदारी फर्म 
  • व्यक्तिगत व्यापारी 
  • सीमित देयता साझेदारी 
  • सहकारी समितियाँ, ट्रस्ट, सोसाइटी। 

क्यों ज़रूरी है उद्यम पंजीकरण करना?

अगर आप कोई छोटा व्यवसाय, स्टार्टअप, दुकान, सेवा या निर्माण इकाई चला रहे हैं, तो उसके लिए आपको उद्यम पंजीकरण करवाना आवश्यक है। इससे आपके व्यवसाय को एक आधिकारिक पहचान मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जरूरी डॉक्यूमेंट्स 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड 
  3. व्यवसाय का नाम और पता
  4. बैंक खाता संख्या और IFSC कोड 
  5. व्यवसाय की प्रकृति निर्माण 
  6. मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी 
  7. व्यवसाय की शुरूआत की तारीख 
  8. एनआईसी कोड (NIC Code) 
  9. GST नंबर (यदि लागू हो) 
  10. कंपनी रजिस्ट्रेशन संख्या (यदि कोई)

ऐसे भरें Udyam Registration Form 

जो आवेदक उद्यम रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –

ऑनलाइन फॉर्म भरें 

  • सबसे पहले आप Udyam Registration Portal पर जाएं। 

Udyam Registration

  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 
  • यहाँ पर आपको Udyam Registration का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना है। 

Udyam Registration form

  • अब अगले पेज में पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  • आपको इस फॉर्म में मांगी जाने वाली सारी जानकारी ध्यान से दर्ज करनी है। 
  • उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं। 
  • फिर आपको आवश्यक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको Submit Application के बटन पर क्लिक कर देना है। 

उद्यम प्रमाणपत्र कैसे प्राप्त करें

  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद आपका आवेदन संबंधित पंजीकरण अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जाएगा।
  • सत्यापन के बाद, आपका उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्र आपके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया जाएगा।

Udyam Registration Certificate

  • इसके बाद आप इस प्रमाण पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिन्ट आउट ले सकेंगे। 

Important Links 

Udyam Re-Registration

Click Here

Print Udyam Certificate

Click Here

Udyam Annexture Certificate

Click Here

Update Udyam Certificate

Click Here


अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न  

इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

🧐 उद्यम रजिस्ट्रेशन शुल्क क्या है?

ये प्रक्रिया पूरी तरह से निशुल्क है। 

🧐 क्या एक व्यक्ति एक से अधिक व्यवसाय पंजीकृत कर सकता है?

इसके लिए आपको प्रत्येक व्यवसाय के लिए अलग-अलग Udyam पंजीकरण करना पड़ेगा।

🧐 क्या Udyam पंजीकरण को अपडेट किया जा सकता है ?

आप Udyam Portal पर आसानी से अपने UDYAM पंजीकरण को अपडेट कर सकते हैं।

🧐 क्या उद्यम पंजीकरण में व्यावसायिक नाम बदला जा सकता है?

हाँ, उद्यम पंजीकरण में व्यावसायिक नाम बदला जा सकता है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिए कुछ विवरण अपडेट कर सकते हैं। 


” इस लेख के माध्यम से आप ये जान चुके होंगे कि उद्यम रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है। अगर आपको भी उद्यम पंजीकरण करना है तो उसके लिए आप ऊपर बताए गए तरीकों का पालन करें।”

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Bihar Draft Voter List 2025 : ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम Online कैसे चेक करें
  • Bihar Diesel Anudan Yojana 2025 : अनुदान राशि 2250 रुपए, जल्द करें Apply
  • घर बैठे कैसे Check Kare Gas Subsidy : आइए जानें
  • उत्तर प्रदेश School Bhatta Yojana : छात्रों को मिलेगा 6000 रुपए परिवहन भत्ता, जानें आवेदन प्रक्रिया
  • SBI बैंक में Online PPF Account कैसे खुलवाएं, Complete Guide

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme