राजस्थान सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं के लिए Anuprati Coaching Scheme की शुरुआत की है। इस स्कीम के जरिए छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आज हम इस लेख के माध्यम से अनुप्रति कोचिंग योजना के बारे में विस्तार से बात करेंगे।
मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे अनुप्रति कोचिंग योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के सभी गरीब छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, IIT, IIM, CPMT, NIT, राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। राज्य के 30 हजार विद्यार्थियों को योजना के जरिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इससे छात्र बिना किसी आर्थिक परेशानी के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर सकेंगे
Scheme Information
योजना शुरू की गई राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थी राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं स्कीम के जरिए मिलने वाला फायदा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/
अनुप्रति कोचिंग योजना का उद्देश्य
राज्य के विद्यार्थियों को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कोचिंग संस्थानों के जरिए करवा कर उन्हें रोजगार के लिए सहायता प्रदान करना है।
Anuprati Coaching Yojana प्रोत्साहन राशि विवरण
अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदक को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का विवरण इस तरह से है –
1.) अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु मिलने वाली प्रोत्साहन राशि
अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा प्रोत्साहन राशि प्रारम्भिक परीक्षा में पास होने पर 65,000/- रुपये मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण के दौरान 30,000/- रुपये साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर 5,000/- रुपये कुल दी जाने वाली धन-राशि 1,00,000/- रुपये
2.) राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि
राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा प्रोत्साहन राशि प्रारम्भिक परीक्षा में पास होने पर 25,000/- रुपये मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण के दौरान 20,000/- रुपये साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने पर 5,000/- रुपये कुल दी जाने वाली धन-राशि 50,000/- रुपये
3.) आवास छोड़ने पर मिलेगी 40000 रुपए की सहायता
इस योजना में विभिन्न भर्तियों के लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों से कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहरों में आकर रहने वाले छात्रों को, उनके आवास एवं भोजन आदि के लिए प्रतिवर्ष 40,000 तक का भुगतान किया जाएगा।
राजस्थान अनुप्रति कोचिंग योजना में सीटों की संख्या
इस योजना के लिए सीटों की संख्या का विवरण इस तरह से है –
परीक्षाएं सीटों की संख्या यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए 450 आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 900 आरपीएससी द्वारा आयोजित सब इंस्पेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे व वर्तमान में पे मैट्रिक्स में पे लेवल 10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं के लिए 2100 रीट परीक्षा के लिए 2850 आरएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ठ सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 व वर्तमान पे लेवल 5 से ऊपर व पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल 10 से कम की अन्य परीक्षाएं के लिए 3600 कांस्टेबल परीक्षा के लिए 2400 बैंकिंग/ बीमा के विभिन्न परीक्षाएं के लिए 900 रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाएं के लिए 900 यूपीएससी द्वारा आयोजित कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज सीडीएस/ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएं के लिए 900 इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE/ मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के लिए 12000 क्लैट CLAT परीक्षा के लिए 600 सीए एफसी + सीयुइटी के लिए 800 सीएस इइटी + सीयुइटी के लिए 800 सीएमए एफसी + सीयुइटी के लिए 800
Anuprati Coaching Yojana Important Dates
आवेदन भरने की आरंभ तिथि | 15 अगस्त 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 14 सितंबर 2025 |
योजना के लिए चयन प्रक्रिया
इस योजना के जरिए लाभार्थियोंका चयन 10वीं व 12वीं कक्षा मे प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट के लिए 10वीं व 12वीं की CBSE बोर्ड द्वारा प्रदत प्रतिशत को 0.9 के गुणांक से गुणा किया जाएगा। जबकि RBSE बोर्ड के लिए 10वीं व 12वीं मे प्राप्त अंकों के प्रतिशत को यथावत रखा जाएगा।
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार के समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है जो अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय करके योजना का संचालन करेगा।
- प्रत्येक जिले से प्रत्येक वर्ग के लिए अलग मेरिट जारी की जायेगी ।
- विभिन्न कोर्स के लिए 10वीं व 12वीं अथवा ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
- 10वी के प्राप्त अकों का सत्यापन स्वतः ही विभाग द्वारा राजस्थान बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा एवं किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर विभाग द्वारा जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा ।
- मेरिट में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन स्वतः ही जनाधार कार्ड के जरिए किया जाएगा ।
- लाभार्थियों का चयन सूची में नाम आने के पर कोचिंग में उपस्थिति देकर मोबाइल नंबर के माध्यम से OTP बेस्ड वेरिफिकेशन करवाकर एडमिशन कराना होगा ।
- विधार्थी हॉस्टल हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए हॉस्टल से संबंधित दस्तावेज कोचिंग संस्थान में जमा करेंगे।
अनुप्रति कोचिंग योजना के फायदे
- इस योजना के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे भारतीय सिविल सेवा, साजस्थान सिविल सेवा, IIT, IIM, CPMT, NIT, राजकीय इन्जीनियरिंग एवं मेडिकल आदि में चयन की तैयारी करने के लिए लाभार्थियों को सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए पात्र छात्रों को 50,000/- रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
- अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु लाभार्थीयो को 100,000/- रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
- यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा, आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा सयुंक्त प्रतियोगी, मेडिकल/इंजिनियरिंग प्रवेश, सीए, सीएस एवं सीएम परीक्षाओं की कोचिंग करने वाले अभ्यर्थियों का प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में कोचिंग प्राप्त करने वाले अभ्यर्थि जो कोचिंग के लिए अपना आवास छोड़कर अन्य शहर में आकर रहने पर आवास / भोजन इत्यादि के लिए वर्षवार 40000 रूपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
- RPMT/ RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के दौरान विद्यार्थियों को 10000/- रूपये की राशि दी जाएगी।
- लाभार्थी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने/शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश लेने के 03 माह की अवधि में आवेदन पत्र अपने गृह जिले के विभागीय जिलाधिकारी को प्रस्तुत करना होगा। तभी वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी।
- राज्य के पात्र लाभार्थी छात्र अधिकतम 1 वर्ष की अवधि के लिए इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों की योग्यता कक्षा 12वीं या 10वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तय की जाएगी।
- ये योजना पूरे राज्य में लागु की गई है।
Required Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय व जाति प्रमाण पत्र
- BPL प्रमाण पत्र
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी BPL प्रमाण पत्र
- प्रतियोगी परीक्षा के विभिन्न चरणों में उत्तीर्ण होने के लिए प्रमाण पत्र
- प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं शिक्षण संस्था में प्रवेश लेने हेतु प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana 2025 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर CM अनुप्रति कोचिंग योजना 2025 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें।
- अब आप SSO पोर्टल पर जाएं और यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आप SJMS SMS के ऑप्शन पर क्लिक करें और सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना के आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद आप दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी सही-से भरें।
- फिर आप मांगे गए जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
- इसके बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।
Important Links
Official Website Apply Online Application Form Download Latest Schemes
Varishth Nagrik Tirth Yatra Yojana के लिए ये लेख पढ़ें
अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न
इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है?
ये योजना राजस्थान सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए शुरू की है। इस योजना के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है।
इस योजना के लिए कौन से छात्र आवेदन कर सकते हैं?
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राएं योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
CM Anuprati Coaching Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट (https://sje.rajasthan.gov.in/) पर जाकर योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
निष्कर्ष
“राजस्थान राज्य के छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए अनुप्रति कोचिंग योजना लॉन्च की गई है। जिसका मुख्य लक्ष्य छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए आर्थिक सहायता देना है ताकि छात्र बिना किसी आर्थिक परेशानी के अच्छे से पढ़ सकें।”