Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
Railway Confirm Ticket Check

घर बैठे Railway Confirm Ticket Kaise Check Kare : कंप्लीट जानकारी

Posted on July 31, 2025

जिन यात्रियों ने ऑनलाइन रेलवे टिकट के लिए अप्लाई किया है तो वे ये पता लगा सकते हैं कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। आज इस लेख के जरिए हम बात करेंगे कि रेलवे टिकट अप्लाई करने के बाद Confirm Ticket कैसे चेक की जाती है?

Railway Confirm Ticket

रेलवे कन्फर्म टिकट क्या है?

कन्फर्म टिकट का मतलब है कि आपकी ट्रेन टिकट की बुकिंग सफलतापूवर्क कर दी गई है और आपको कोच और सीट नंबर आवंटित कर दिया गया है। जिसका मतलब है कि आपकी यात्रा की सीट आरक्षित है और आप बिना किसी परेशानी के ट्रेन में सफर कर सकते हैं। पर कुछ मामलों में जब आप टिकट के लिए अप्लाई करते हैं तो वो वेटिंग में चली जाती है। इससे ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि आपकी ट्रेन टिकट बुक हुई है या नहीं। अगर आपके साथ भी इस तरह की स्थिति आती है तो आप वेबसाइट या रेलवे काउंटर पर जाकर अपना टिकट कन्फर्म करवा सकते हैं।

क्या चाहिए कन्फर्म टिकट चेक करने के लिए? 

रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करने के लिए आपके पास 10 अंकों का PNR नंबर होना चाहिए। ये नंबर आपको टिकट काउंटर, वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए अप्लाई करने के बाद मिलता है।

ऐसे करें Check Railway Confirm Ticket

जो आवेदक ट्रेन टिकट कन्फर्म करना चाहता है तो उसके लिए उसे नीचे दिए गए तरीके अपनाने हैं जो इस तरह से हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

👉 IRCTC वेबसाइट के जरिए 

  • आपको सबसे पहले IRCTC website पर जाना है। 

PNR

  • उसके बाद आपको TRAINS के सेक्शन में जाना है और PNR Enquiry के ऑपशन पर क्लिक कर देना है। 

PNR Status

  • अगले पेज में आपको 10 अंकों का PNR Number दर्ज करना है और Get Status के बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको PNR स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी। 

👉 Indian Railway Portal के द्वारा 

  • आप सबसे पहले इंडियन रेलवे पोर्टल पर जाएं। 

Check PNR Status

  • उसके बाद आप PNR Enquiry के विकल्प पर क्लिक करें।

Check PNR

  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा। इस पेज में आपको PNR Number भरना है और Submit बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो Ticket की जानकारी स्टेटस के जरिए चेक कर सकेंगे।

👉 IRCTC Rail App के माध्यम से 

  • आप अपने मोबाइल फोन में IRCTC Rail Connect App Download करें। 

PNR check

  • इसके बाद आप इस ऐप्लीकेशन को ओपन करें।
  • अब आप Train पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आप PNR Enquiry के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में आप 10 अंकों का PNR Number दर्ज करें और Search पर क्लिक करें। 
  • जब आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो टिकट से संबंधित सारी जानकारी देख सकेंगे।

👉 कॉल करके 

  • आप अपने मोबाइल फोन में टोल फ्री नंबर 139 डायल करें और कॉल करें। 

Confirm ticket

  • इसके बाद आप अपनी language सलेक्ट करें। 
  • अब आपको PNR से संबंधित जानकारी लेने के लिए बताई गई कीज प्रेस करनी है। 

Confirm ticket check

  • उसके बाद आपकी कॉल कस्टमर अधिकारी के पास जाएगी। 
  • वह आपसे पुछेगा कि आपको क्या सहायता चाहिए। 
  • आपको उन्हें बताना है कि मुझे अपना Confirm Ticket चेक करना है। 
  • अब अधिकारी PNR नंबर मांगेगा। आपको ये नंबर उन्हें बताना है। 
  • उसके बाद आपको रेलवे टिकट कन्फर्म के बारे में जानकारी बता दी जाएगी। 

👉 SMS के जरिए 

  • आप सबसे पहले अपने फोन में मैसेज ऐप ओपन करें। 
  • उसके बाद आप टाइप करें PNR और Space दें। 

Confirm ticket check kare

  • फिर आप PNR Number लिखें। 
  • इसके बाद आप ये मैसेज (5888, 139, 5676747 या 57886) पर Send करें। 
  • मैसेज भेजने के बाद आपको Replay message आएगा, जिसमें रेलवे कन्फर्म टिकट के बारे में जानकारी दी गई होगी। 

अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न  

इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

🧐 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा ट्रेन टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं?

इसके लिए आप वेबसाइट, मैसेज एप्लीकेशन या 139 के जरिए पता लगा सकते हैं कि आपका टिकट Confirm है या नहीं। 

🧐 वेटिंग टिकट कंफर्म करने के लिए क्या करें?

रेलवे की वेबसाइट या ऐप के जरिए वेटिंग लिस्ट का PNR स्टेटस समय समय पर चेक करते रहें।

🧐 कितने नंबर की Waiting Ticket Confirm हो सकती है?

अगर आपकी वेटिंग 1 से 18 के बीच में है, तो आपके टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद बनती है। ये संभव तब हो सकता है जब कुछ यात्री टिकट कैंसिल करते हैं या यात्रा नहीं करते। 


” आशा करता हूँ आप इस लेख के माध्यम से ये जान गए होंगे कि रेलवे कन्फर्म टिकट कैसे चेक की जाती है। अगर आपको भी Confirm Ticket Check करना है तो ऊपर बताए गए तरीके जरूर पढ़ने चाहिए।”

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Bihar Draft Voter List 2025 : ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम Online कैसे चेक करें
  • Bihar Diesel Anudan Yojana 2025 : अनुदान राशि 2250 रुपए, जल्द करें Apply
  • घर बैठे कैसे Check Kare Gas Subsidy : आइए जानें
  • उत्तर प्रदेश School Bhatta Yojana : छात्रों को मिलेगा 6000 रुपए परिवहन भत्ता, जानें आवेदन प्रक्रिया
  • SBI बैंक में Online PPF Account कैसे खुलवाएं, Complete Guide

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme