Skip to content

Abi Speaks

Menu
  • Home
Menu
PNB KYC Status

ऑनलाइन Kaise Check Kare PNB KYC Status : स्टेप बाय स्टेप जानकारी

Posted on May 14, 2025

पंजाब नेशनल बैंक ने उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। अगर आपने KYC के लिए आवेदन किया है तो आप घर बैठे स्टेटस चेक कर सकते हैं। आज इस लेख के जरिए हम जानेगें कि PNB KYC Status कैसे चेक किया जाता है?

PNB KYC Status

पीएनबी बैंक का केवाईसी स्टेटस

हर बैंक अपने उपभोक्ताओं की डिजिटल भुगतान करने से लेकर बैंक से जुड़ी व्यापक स्तर पर सुविधाओं के लिए केवाईसी करवाता है। जिससे बैंक को ग्राहक की पहचान करना आसान हो जाता है।अगर आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो आपको केवाईसी जरूर करवानी चाहिए। केवाईसी करने से आप धोखाधड़ी या ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहते हैं।

अगर आपने पीएनबी बैंक की केवाईसी के लिए आवेदन किया है तो आप KYC Status ऑनलाइन या ऑफलाइन चेक कर सकते हैं।

घर बैठे चेक करें PNB KYC Status

जो आवेदक पीएनबी बैंक का केवाईसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Net Banking के जरिए 

  • आप पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। 

PNB

  • इसके बाद आप Net Banking Page में जाएं। 

PNB banking

  • अब आप User ID और Password दर्ज करें, फिर आप Capcha Code भरें और Login पर क्लिक करें।
  • इस प्रोसेस को करने के बाद आप Internet banking Page में लॉगिन हो जाएंगे।

PNB internet banking

  • इसके बाद आपको Personal Settings के आप्शन पर जाना है। 
  • यहाँ पर आपको Check KYC Status के बटन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आप अगले पेज में आ जाएंगे।

PNB net banking

  • अब अगले पेज में KYC Status की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी।

PNB ONE App द्वारा

  • आपको पंजाब नेशनल बैंक की PNB ONE App Play Store से Download करनी है।

PNB app

  • इसके बाद आपको ये Application ओपन करनी है।

PNB app login

  • अब आप Login करें।

PNB application

  • इसके बाद आपको Menu में जाना है। 

PNB application kyc

  • उसके बाद आप My Profile में जाएं। 

PNB application kyc status

  • यहाँ पर आपको Check KYC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

PNB kyc status

  • इसके बाद अगली स्क्रीन में PNB KYC Status की जानकारी आपको दिख जाएगी। 

कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके

  • आपको अपने फोन से 18001802222 या 18001032222 पर कॉल करनी है।

PNB kyc status check

  • इसके बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है। 
  • उसके बाद कस्टमर अधिकारी आपसे बात करेगा। 
  • अब वह आपसे पुछेगा कि आपको क्या मदद चाहिए? 
  • आपको उन्हें बताना है कि मुझे अपना KYC Status चेक करना है। 
  • अब आपसे बैंक अकाउंट नंबर या अन्य जानकारी मांगी जाएगी। 
  • आपको ये जानकारी अधिकारी को बतानी है।
  • इसके बाद आपके द्वारा बताई गई जानकारी verify की जाएगी। 
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको KYC Status की जानकारी दे दी जाएगी। 

बैंक शाखा में जाकर

  • आपको पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाना है। 
  • इसके बाद आपको बैंक अधिकारी से मिलना है और उन्हें बताना है मैं अपना KYC Status Check करना चाहता हूँ। 
  • केवाईसी स्टेटस जानने के लिए अधिकारी द्वारा आपका अकाउंट नंबर या अन्य डिटेल्स मांगी जाएगी।  
  • आपको ये सारी जानकारी वेरीफाई करवानी है। 
  • इस प्रोसेस के बाद आपको KYC Status की जानकारी के बारे में बता दिया जाएगा। 

अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न  

इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

🧐 PNB में केवाईसी अपडेट है या नहीं कैसे पता करें?

इसके लिए आप PNB ऐप या नेट बैंकिंग में लॉग इन करें और KYC Status पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक करें। 

🧐 Kyc Status कितने दिन में अपडेट होता है?

PNB (पंजाब नेशनल बैंक) में KYC अपडेट होने में 48 घंटे से लेकर 7 दिन तक का समय लग सकता है।

🧐 पंजाब नेशनल बैंक केवाईसी अपडेट कैसे करें?

इसके लिए आप PNB App या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

🧐 KYC अपडेट करवाने का क्या फायदा है?

इससे आपका खाता सक्रिय रहता है। लेन-देन में कोई रुकावट नहीं आती है और आपके बैंक खाते को धोखाधड़ी से भी सुरक्षा मिलती है।


” मुझे उम्मीद है आपको इस लेख के द्वारा ये पता चल गया होगा कि पंजाब नेशनल बैंक का केवाईसी स्टेटस कैसे चेक किया जाता है? अगर आपको भी इस स्टेटस की जाँच करनी है तो ये लेख आपको पूरा पढ़ना होगा।”

Recent Posts

  • ऑनलाइन कैसे Check Kare PAN Card Status : जानें पूरी प्रोसेस
  • ऑनलाइन Kaise Check Kare PNB KYC Status : स्टेप बाय स्टेप जानकारी
  • कैसे चेक करें Aadhaar Card Se Mobile Number : आइए जानें
  • घर बैठे ऑनलाइन PVC Driving Licence Card Kaise Apply Kare : जानें पूरी प्रक्रिया
  • ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें Viklang Praman Patra : पूरी जानकारी

Categories

  • Uncategorized
©2025 Abi Speaks | Design: Newspaperly WordPress Theme