भारत सरकार ने कंपनियों या किसी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद पैसा निकालने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी कर्मचारी अपना PF का पैसा घर बैठे निकला सकेगा। आज इस लेख के माध्यम से हम जानेगें कि पीएफ राशि कैसे निकाली जाती है?
पीएफ क्या है?
PF जिसे प्रोविडेंट फंड कहा जाता है, जो कि एक तरह का रिटायरमेंट फंड है। जिसके जरिए कर्मचारियों को उनके कार्य के दौरान वेतन से एक निश्चित प्रतिशत की राशि उनके पीएफ खाते में जमा की जाती है। इसके साथ ही नियोक्ता भी कर्मचारी के वेतन के एक समान प्रतिशत का योगदान करते हैं। जब कर्मचारी रिटायर होते हैं, तो वे PF के पैसे को निकाल सकते हैं। क्योंकि ये सुविधा हर कर्मचारी को दी जाती है जो प्राइवेट सेक्टर या किसी कंपनी में काम करते हैं।
पीएफ राशि निकालने के लिए आवश्यक जानकारी
- अपनी नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ 100% निकाला जा सकता है।
- अगर आप कम से कम एक महीने तक बेरोजगार हैं, तो आपको 75% तक धनराशि निकालने की अनुमति है।
- 2 महीने या उससे अधिक समय तक बेरोजगार होने पर आप शेष धनराशि भी निकाल सकते हैं।
- नौकरी बदलने या ट्रांसफर होने पर आपको अपने पुराने पीएफ अकाउंट से नए खाते में शेष राशि निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
- Provident Fund का पैसा निकालने के लिए आपके पास UAN (Universal Account Number) होना चाहिए जो आधार और पैन से जुड़ा हो।
- 50,000 रुपये से अधिक की निकासी करने पर पैन कार्ड अनिवार्य होगा।
- पीएफ रिकॉर्ड में मौजूद जानकारी आपके खाते से मेल करनी चाहिए।
PF का पैसा निकालने के लिए जरूरी दस्तावेज
- UAN नंबर
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पता प्रमाण
- बैंक खाता विवरण
- कैंसल चेक
- कंपोज़िट क्लेम फ़ॉर्म
- 2 रेवेन्यू स्टाम्प
- पंजीकृत मोबाइल नंबर
कैसे निकालें PF Ka Paisa आइए जानें !
पीएफ राशि निकालने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करने हैं जो इस तरह से हैं –
👉 EPFO वेबसाइट के जरिए
PF का पैसा निकालने के लिए फॉर्म का चुनाव करें –
1. Form 19 के लिए
- आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद होम पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको Sign In का ऑप्शन मिलेगा।
- आपको इस ऑपशन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड डालना है और Capcha Code भरना है।
- फिर आपको साइन इन कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। आपको इसे OTP बॉक्स में दर्ज करना है, फिर आपको केपचा कोड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Online Service के सेक्शन में जाना है और Claim के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज में आपकी डिटेल्स ओपन होगी।
- यहाँ पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है और Verify पर क्लिक करना है
- और Yes पर टिक कर देना है।
- उसके बाद आप Proceed to Online Claim पर क्लिक कर दें।
- अब अगला पेज खुलेगा यहाँ पर आपको I want to Apply for के सेक्शन में जाना है। यहाँ पर आप Only PF Withdrawal (Form 19) पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना Form 15 G Upload करना है।
- फिर आपको अपने बैंक की चेक बुक या पासबुक की कॉपी अपलोड करनी है।
- उसके बाद आपको “मैं अपनी पहचान स्थापित करने ….” वाले बॉक्स पर टिक करना है और Get Aadhaar OTP के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको Verify करके Validate OTP and Submit Claim Form पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका PF का पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन फॉर्म सफलतापूर्वक भर दिया जाएगा।
- आप स्टेटस चेक करने के लिए Online Service में जाकर Track Claim Status पर क्लिक करें।
- यहाँ पर क्लिक करने के बाद PF का पैसा निकालने के बारे में क्लेम स्टेटस आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
2. Form 10 C के लिए (पूरा पैसा निकालने के लिए)
- इसके लिए आप Online Service में जाएं और Claim पर क्लिक करें।
- अब आप अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें और Verify पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप Yes कर दें।
- अगले पेज में आप Proceed to Online Claim पर क्लिक कर दें।
- अब आप “I want to Apply For” में Only Pension Withdrawal (Form 10 C) Select करें।
- इसके बाद आपको Employee Address Fill करना है।
- उसके बाद आपको बैंक की चेक या पासबुक की कॉपी Upload कर देनी है।
- फिर आपको “मैं अपनी पहचान स्थापित करने ….” वाले बॉक्स पर टिक कर देना है और Get Aadhaar OTP पर क्लिक कना है।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको Verify करना है और Validate OTP and Submit Claim Form पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Online PF का सारा पैसा निकालने के लिए आवेदन सफलतापूर्वक कर दिया जाएगा।
- अब आप चाहें तो Online Service में जाकर Track Claim Status पर क्लिक करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
👉 UMANG App के माध्यम से
- सबसे पहले आप Play Store से UMANG Application Download करें।
- उसके बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें।
- अब आप Log In करें।
- इसके बाद आप Suggestions के सेकशन में जाएं और EPFO के ऑप्शन को सलेक्ट करें।
- अब आपको Raise Claim के बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको UAN Number और OTP की मदद से Log In करना होगा।
- इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको सारी जानकारी ध्यान से दर्ज करनी है और मांगे जाने वाले दस्तावेज भी Upload करने हैं।
- अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद PF का पैसा निकालने के लिए Umang App द्वारा आवेदन Successfully कर दिया जाएगा।
👉 ऑफलाइन द्वारा
- आपको EPFO ऑफिस में जाना है।
- उसके बाद आपको CA से “पीएफ का पैसा निकालने का फॉर्म” प्राप्त करना है।
- आपको इस फॉर्म में मांगी जाने वाली सारी जानकारी ध्यान से दर्ज करनी है और Documents भी फॉर्म के साथ अटैच करने हैं।
- इस प्रोसेस के बाद आपको ये फॉर्म जमा करवा देना है।
- अगर आपके द्वारा इस फॉर्म में सारी जानकारी सही से भरी गई है तो PF की राशि आपके बैंक खाते में 10 से 20 दिन के भीतर जमा कर दी जाएगी।
अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न
इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
पीएफ का पैसा कब निकालना चाहिए?
Provident Fund का पैसा आमतौर पर नौकरी छोड़ने या रिटायरमेंट के बाद ही निकाला जाता है। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में, जैसे कि नौकरी छूट जाने या चिकित्सा स्थिति में PF की कुछ राशि निकाली जा सकती है।
PF का पैसा अकाउंट में कितने दिन के बाद आता है?
पीएफ का पैसा क्लेम करने के बाद 15 से 20 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आ जाता है। लेकिन कुछ मामलों में पैसा अकाउंट में आने के लिए 30 दिन तक का समय भी लग सकता है।
क्लेम करने के बाद PF का पैसा कैसे चेक करें?
इसके लिए आप epfo की वेबसाइट पर जाकर Claim Status Track पर क्लिक करके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं।
क्या पीएफ का पैसा डबल मिलता है?
हाँ, PF का पैसा डबल मिलता है। कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12% योगदान करता है और नियोक्ता भी समान राशि का योगदान करता है। इसके अलावा कर्मचारी अपने योगदान को बढ़ाकर पीएफ में और अधिक पैसा जमा कर सकते हैं।
“मैनें आपको इस लेख के माध्यम से ये बताया कि पीएफ का पैसा निकालने की प्रोसेस क्या है? अगर आप भी PF का पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण है।”