आज हमारा आर्टिकल है कुंग फू कराटे गेम्स के बारे में। ये एक कराटे वाला गेम है जिसे बहुत से लोग अपने स्मार्ट फोन में खेलते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 5 कुंग फू कराटे गेम्स जिन्हें आपको खेलने के लिए जरूर डाउनलोड करना चाहिए|
Karate Kung Fu Game
अगर आप अपने स्मार्टफोन में बेहतर गेम्स की तलाश कर रहे हैं तो “कुंग फू कराटे गेम्स” आपके मनोरंजन के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। अधिकतर लोग जब घर के काम या ऑफिस में फ्री होते हैं तो वे अपने स्मार्टफोन में गेम्स खेलना पसंद करते हैं। गेम खेलने से उनके दिमाग से काम का सारा प्रेशर खत्म हो जाता है और वे रिलैक्स फील करते हैं। क्योंकि ये तभी संभव है जब आपके स्मार्टफोन में बेहतर गेम्स हों। “Kung Fu Karate Wale Games” से अच्छी और कोई गेम नहीं है। इसलिए आप अपने फोन में इस गेम्स को जरूर डाउनलोड करें।
कुंग फू गेम्स का इतिहास
Kung Fu और कराटे दोनों ही मार्शल आर्ट के फ़ॉर्म हैं। जिसमें लड़ाई से जुड़े सभी खेल शामिल हैं। इनका आविष्कार चीन, जापान, और कोरिया जैसे एशियाई देशों में हुआ है। इस गेम को जापान में सबसे पहले बनाया गया था और इसे 24 नवंबर 1984 को स्पार्टन एक्स के नाम से रिलीज़ किया गया। इसके बाद कुंग फू 1984 के अंत में उत्तरी अमेरिका में और 1985 में यूरोप में कुंग फ़ू मास्टर के नाम से रिलीज़ हुई।
कौन से हैं बेहतरीन Kung Fu Karate Wale Games
अब बात करते हैं टॉप 5 कुंग फू गेम्स को डाउनलोड करने की –
1. EOPUE BATTLE (Download Size 625 MB)
ये एक Action Scenario Offline Game है। इस गेम में एक पिता अपने दोनों बच्चों को बुराई की ताकतों से लड़ने के लिए प्रेरित करता है। सुंदर खेल दृश्य, अमीर हथियार प्रणाली और उत्कृष्ट रूप से डिज़ाइन किए गए एक्शन फाइटिंग सिस्टम इस गेम के प्रमुख पार्ट हैं। ये गेम 4 भाषाओं में उपलब्ध है। इस गेम को Tap Tap पर Download किया जा सकता है। जिसका लिंक नीचे दिया गया है –
Download Link – Click Here
2. KUNG FU DHAMAKA (Download Size 1000 MB)
ये एक ऑफलाइन गेम है। जिसे छोटा भीम की कुंग फू धमाका वाली मूवी से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। इस गेम में छोटा भीम को अपने सभी विरोधियों के साथ लड़ना होता है और उन्हें हराना होता है। लास्ट में भीम का सामना ZUHU से होता है जो कि इस गेम का सबसे बड़ा शत्रु है।
जिन्होंने छोटा भीम कुंग फू धमाका वाली मूवी देखी है उन्हें ये गेम काफी पसंद आएगा। इस गेम में आपको अलग तरह के लोकेशन और अलग-अलग कैरेक्टर देखने को मिलेंगे। जहाँ पर आप अपने हिसाब से अपने कैरेक्टर को चुन सकते हैं।जिस लोकेशन पर आप लड़ना चाहते हैं उसे भी आप सेलेक्ट कर सकते हैं। जिन लोगों को कार्टून वाले गेम्स पसंद हैं उन्हें इस गेम को जरूर डाउनलोड करना चाहिए।
Download Link – Click Here
3. FIGHTING EX LAYER (Download Size 354 MB)
ये एक फाइटिंग गेम है। जिसमें आपको एक ही तरह का Environment देखने को मिलता है। इस गेम को आपको अपने स्मार्टफोन में चलाने के लिए कम से कम 6 GB की RAM चाहिए। इसमे आप कई तरह के कैरेक्टर देख सकते हैं, जहाँ पर आपको अपनी पसंद के अनुसार किसी एक Character को सेलेक्ट कर लेना है। अब आप जिससे लड़ाई करेंगे उसे आपको हराना होगा।
Download Link – Click Here
4. CHINESE KUNGFU 2 (Download Size 354 MB)
यह एक्शन से भरपूर ऑफलाइन गेम है। इस गेम की ग्राफिक्स काफी अच्छी है। इसके चरित्र आपको स्टिकमैन वाले देखने को मिलेंगे। इस गेम में आप कुंग फू के कई सारे मूव्स देख सकते हैं। इसके साथ ही आपको कई सारे चैप्टर इस गेम में मिलेंगे और हर Chapter में आपको कई तरह के लेवल भी देखने को मिलेंगे। सुरक्षा के लिहाज से ये Game काफी पसंद किया गया है जिसे आप भी अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Link – Click Here
5. BRUCE LEE ENTER THE GAME (Download Size 59 MB)
ये भी एक ऑफलाइन गेम है जो कि ब्रूसली पर आधारित है। ब्रूस ली को चाहने वाले लोगों के लिए ये गेम काफी खास है। इस गेम मे आपको कई तरह के स्टंट देखने को मिलंगे जिनका इस्तेमाल BRUCE LEE अपने दुश्मनों को हराने के लिए करते हैं। इस गेम में आप ब्रूसली के Suit और Weapons देख सकते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से Select करें। इसके अलावा आप कई सारे चैप्टर भी देखेंगे। ये सभी चैप्टर 50 से ज्यादा लेवल के होंगे। इस गेम को भी आप Entertainment के लिए अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Link – Click Here
“आपको इस लेख के जरिए कुंग फू के 5 कराटे वाले गेम्स के बारे में पता चल गया होगा। मैंने आपको इस गेम के बारे में सारी जानकारी दे दी है और डाउनलोड लिंक भी बता दिए हैं ताकि आपको इन गेम्स को download करने के लिए कहीं पर जाने की जरूरत न पड़े।”