अगर आप अपना ईमेल आईडी का पासवर्ड भूल गए हैं या आपको ये Password याद नहीं है तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है और न ही परेशान होने की आवश्यकता है। मैं आपको बताऊँगा कि email ID ka Password पता करने के कौन से तरीके हैं?
क्या है ईमेल आईडी पासवर्ड ?
Email पासवर्ड आपके ईमेल खाते तक पहुंचने के लिए सुरक्षा कोड होता है। जिसका इस्तेमाल केवल आप ही कर सकते हैं। इस कोड का इस्तेमाल सुरक्षा के मामले में गुप्त रखा गया है ताकि दूसरा कोई आपके पासवर्ड को न देख सके। आमतौर पर ये पासवर्ड अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों का एक संयोजन होता है। जब आप अपने ईमेल क्लाइंट या वेब ब्राउज़र में ईमेल आईडी और पासवर्ड डालते हैं, तो आप अपने ईमेल खाते में लॉग इन करते हैं। उसके बाद आप किसी को भी ईमेल भेज सकते हैं या प्राप्त कर सकते हैं।
अगर ईमेल पासवर्ड भूल गया है तो क्या करें?
हम जब भी ईमेल आईडी बनाते हैं तो उसका पासवर्ड हम सेट करते हैं ताकि दुवारा से लॉगिन करने के लिए इस पासवर्ड को याद रखा जा सके। पर कुछ लोग ऐसे हैं जो अपना ईमेल आईडी पासवर्ड भूल जाते हैं और वे नई ईमेल बना लेते हैं पर ये तरीका ठीक नहीं है। ऐसे में अगर आप अपना Email पासवर्ड पता करना चाहते हैं तो आपको आसान सी सेटिंग करनी है। जिसके जरिए आप घर बैठे ही ईमेल पासवर्ड का निकाल पाएंगे।
घर बैठे email ID Password पता करें
यदि आपको अपना ईमेल आईडी पासवर्ड का पता लगाना है तो उसके लिए नीचे दिए गए तरीके आपको अपनाने हैं जो इस तरह से हैं –
👉 लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिए
- सबसे पहले आप Google Chrome ओपन करें।
- इसके बाद आपको Right साइड में Google Account के ऑपशन पर क्लिक करना है।
- अब आपको manage Your Google Account पर क्लिक करना है।
- उसके बाद नया पेज ओपन होगा।
- यहाँ पर आपको security का ऑपशन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- फिर आपको नीचे जाना है और “Password Manager” के ऑपशन को प्रेस करना है।
- इसके बाद आपके सामने वह लिस्ट खुलेगी जिनका आपने पासवर्ड सेट किया होगा।
- यहाँ पर आपको google.com पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज में ईमेल आईडी आपको दिख जाएगी।
- आप यहाँ से जिस भी ईमेल आईडी का पसवर्ड जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Password के आगे eye वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
- इस ऑपशन पर क्लिक करते ही आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड show हो जाएगा।
- अब आप इस पासवर्ड को कहीं पर लिख लें या save कर लें।
👉 मोबाइल फोन के द्वारा
- आप अपने मोबाइल फोन में Gmail ओपन करें।
- इसके बाद आप अपनी प्रोफ़ाइल में जाएं।
- फिर आप Google Account पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको Security के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको Password manager पर टिक करना है।
- इसके बाद आपको google.com पर क्लिक कर देना है।
- इस प्रोसेस के बाद अगले पेज में आपको अपनी ईमेल आईडी दिखेगी और Password Hide करके दिखेगा।
- यहाँ पर आपको eye का symbol दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप इस ऑपशन पर क्लिक करेंगे तो आपको ईमेल आईडी का पासवर्ड दिख जाएगा।
👉 Google Chrome के माध्यम से
- आप अपने फोन में Google Chrome ओपन करें।
- उसके बाद आप 3 dots पर क्लिक करें।
- अब आप setting में जाएं।
- फिर आपको Google Password Manager के बटन पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको google.com वाले ऑपशन पर क्लिक देना है।
- इसके बाद अगल पेज में आपको अपनी ईमेल आईडी दिखेगी।
- अब आपने अपना ईमेल पासवर्ड पता करना है तो उसके लिए आपको eye वाले ऑपशन पर क्लिक करना है।
- इस ऑपशन पर क्लिक करते ही आप अपना ईमेल आईडी पासवर्ड देख सकेंगे।
अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न
इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
🧐मैं अपना ईमेल आईडी पासवर्ड कैसे पता करूं?
आपको email Password जानने के लिए जीमेल अकाउंट से setting में जाकर Google Password Manager के ऑपशन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Password के आगे eye वाले ऑपशन पर क्लिक करना है। यहाँ से आप अपना ईमेल पासवर्ड पता करे सकेंगे।
🧐क्या मैं email id Password बदल सकता हूँ?
इसके लिए आप सेटिंग्स या प्रोफाइल पर जाएं और “पासवर्ड बदलें” या “पासवर्ड रीसेट करें” विकल्प को खोजें। अब आप नया पासवर्ड दर्ज करें और पुष्टि के लिए उसे फिर से दर्ज करें।
🧐ईमेल आईडी पासवर्ड कैसा होना चाहिए?
आप ईमेल आईडी पासवर्ड ऐसा रखें जो आपको अच्छे से याद रह सके।
” मैनें आपको इस आर्टिकल के जरिए सारी जानकारी अच्छे से दे दी है कि ईमेल पासवर्ड भूलने पर इसका पता कैसे लगाया जाता है। अगर आपको भी अपना email ID Password पता करना है तो ऊपर बताए गए स्टेप का पालन आपको करना चाहिए।”