अगर आपका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) गुम हो गया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप इसे Duplicate भी निकाल सकते हैं। आज इस लेख के जरिए हम बात करेंगे कि Duplicate Registration Certificate कैसे निकाला जाता है?
डुप्लीकेट आरसी
गाड़ी चलाने के लिए RC महत्वपूर्ण दस्तावेज है। RC जिसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट कहा जाता है। इस प्रमाण पत्र से यह साबित होता है कि आपका वाहन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में पंजीकृत है या नहीं। यह वाहन मालिक के लिए एक वैध पहचान के रूप में काम करता है। अगर आपकी आरसी कहीं गुम हो गई है या खो गई है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप Duplicate RC के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Duplicate RC अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- पता प्रमाण
- पहचान प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड या फॉर्म 60/61
- फॉर्म 26
- पुलिस का प्रमाण पत्र (FIR)
- वैध बीमा प्रमाण पत्र
- प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUC)
- इंजन और चेसिस नंबर का चिह्न
घर बैठे ऑनलाइन ऐसे निकालें Duplicate RC
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) निकालने के लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो करनी है जो इस तरह से है –
STEP – I ऑनलाइन प्रोसेस
- आप सबसे पहले परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आप Online Service सेक्शन में जाएं।
- उसके बाद आप Vehicle Related Services के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगले पेज में आप अपनी State का चयन करें।
- उसके बाद आपके राज्य की वाहन परिवहन वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
- यहाँ पर आपको Choose Option to Avail Services के सेक्शन में जाना है।
- उसके बाद आपको Vehicle Registration Number पर क्लिक करना है।
- अब आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करके Proceed पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Service में जाना है और Application For Duplicate RC के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अगले पेज में Vehicle Number or Chassis Number के बारे में जानकारी दर्ज करनी है और Verify Details पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज में आप Authenticate Yourself के लिए Using Mobile OTP या Using Aadhaar का विकल्प चुनें।
- अगर आप Mobile OTP का विकल्प चुनते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको वेरफाई करना है।
- फिर आपको Submit पर क्लिक करना है।
- इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और गाड़ी की जानकारी दर्ज करनी है।
- अब आपको Duplicate RC के लिए भुगतान ऑनलाइन करने के लिए Pay Now पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Form 26 Download करना है। उसके बाद आप Upload Documents पर क्लिक करें।
- अब आप आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- इसके बाद आप Final Submit पर क्लिक करें।
- इस प्रोसेस के बाद आप ऑनलाइन Duplicate RC के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।
STEP – II ऑफलाइन प्रक्रिया
- आपको अपने RTO ऑफिस में जाना है।
- वहाँ पर आपको डुप्लीकेट आरसी के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना है।
- अब आपको ये फॉर्म भरना है।
- फिर आपको फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा करने हैं जैसे कि वाहन का नंबर, चेसिस नंबर, और इंजन नंबर आदि।
- इसके बाद आपको फीस का भुगतान करना है।
- डुप्लीकेट आरसी की फीस जमा करने के बाद आपको रसीद प्राप्त कर लेनी है।
- इस तरह से आप ऑफलाइन भी Duplicate RC निकाल सकते हैं।
STEP – III स्टेटस की जाँच कैसे करें?
- आपको परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद आपको Status के ऑपशन के सेक्शन में जाना है और Know Your Application Status पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Vehicle Registration Number Select करना है। फिर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और capcha Code भरना है।
- उसके बाद आपको Submit पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अगले पेज में आपको Click Here Details के बटन पर क्लिक करना है।
- इस बटन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी अगले पेज में खुल जाएगी।
STEP – IV Duplicate RC Download
- आप परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद आप Download Documents के सेक्शन में जाएं।
- अब आप Print Registration Certificate पर क्लिक करें।
- अगले पेज में आप Chassis Number के last 5 नंबर दर्ज करें और Validate Information पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप I Understand that After वाले बॉक्स पर टिक करें।
- अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Generate OTP पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना OTP भरना है और Show Details पर क्लिक करना है।
- Show Details पर क्लिक करने के बाद आप Duplicate RC Download कर सकेंगे।
अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न
इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
आरसी खो जाने पर Duplicate RC कैसे प्राप्त करें?
इसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आने में कितना समय लगता है?
डुप्लीकेट आर.सी. के लिए आवेदन करने के बाद ये आपके बताए गए पते पर 7-10 दिन के भीतर पहुंच जाती है।
क्या डुप्लीकेट आरसी मान्य है?
डुप्लीकेट आरसी मूल आरसी की तरह ही कानूनी रूप से वैध है और इसका उपयोग आप अपने वाहन के स्वामित्व के प्रमाण के रूप में कर सकते हैं।
” इस तरह से आप इस लेख के माध्यम से ये जान गए होंगे कि Duplicate RC कैसे डाउनलोड की जाती है। अगर आपकी आरसी खो गई है तो आप ऊपर बताए गए तरीकों के जरिए डुप्लिकेट आरसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।”