आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं कि – कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाई जाती है ? जो लोग अपनी फोटो को पर्सनल रखना चाहते हैं या छुपाना चाहते हैं तो उन्हें Calculator का इस्तेमाल करना चाहिए। कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाई जाती है उसके लिए आपको ये लेख पूरा पढ़ना चाहिए।
Photo Chupaye Calculator Mein
हम सभी अपने फोन में Photo खींचते हैं उसके बाद ये फोटो गैलरी में चली जाती हैं। लेकिन जब आपका ये फोन किसी दूसरे के हाथ में आ जाता है तो वे गैलरी में से आपकी Photo को देख लेता है। इनमें से कुछ फोटो ऐसी हो सकती हैं जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं पर आपको ये चीज करना नहीं आती है। तो ऐसे में आप परेशान न हों। आज हम आपको सबसे कारगार उपाय बताएंगे जो शायद ही किसी को पता हो। हम बात कर रहे हैं कैलकुलेटर की। Calculator ही सबसे बेस्ट ऑप्शन है जहाँ पर आपके द्वारा फोटो को छुपाया जा सकता है।
कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके फोटो छुपाएं
जोड़, घटाना, गुणा और भाग जैसी बुनियादी गणनाएं कैलकुलेटर से की जाती हैं। आप कैलकुलेटर से कॉस्ट, प्रॉफ़िट और डिस्काउंट निकाल सकते हैं। इसके अलावा कैलकुलेटर से Photo को छुपाया भी जा सकता है। जो लोग अपनी फोटो को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो उन्हें Calculator का इस्तेमाल करना चाहिए। यहाँ पर आप बिना किसी डर के कोई भी फोटो रख सकते हैं।
Calculator Mein Photo Chupaye – स्टेप वाई स्टेप गाइड
कैलकुलेटर के जरिए फोटो को छुपाने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके जरूर जानने चाहिए जो इस तरह से हैं –
STEP – I Download Calculator App
- Google Play Store को ओपन करें।
- Search Box में जाएं और टाइप करें Calculator Hide Photo, Video और Enter करें।
- Calculator App का लिंक आपको मिलेगा।
- इस लिंक पर आप क्लिक करें।
- इसके बाद Install के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके फोन में Calculator App Download हो जाएगी।
STEP – II Hide Photo in Calculator
- Calculator App ओपन करें।
- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको Language select करनी है |
- उसके बाद कुछ Permission मांगी जाएंगी जिन्हें आपको Allow करना है।
- अब आप Set Your Password के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद 4 अंकों का पासवर्ड बनाएं और बराबर (=) बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद Security Question का Answer दें।
- सही उत्तर देने के बाद कई सारे विकल्प आपको दिखाई देंगे। यहाँ पर आप Gallery के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आप All Files विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद (+) Icon पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद गैलरी ओपन हो जाएगी।
- आप जो भी Photo छुपाना चाहते हैं उसे Select करें।
- उसके बाद आप Hide File के विकल्प पर क्लिक कर दें।
STEP – III Unhide Photo in Calculator
- Photo को unhide करने के लिए Calculator App ओपन करें।
- अब आप पासवर्ड डालें और इस (=) बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप वो फोटो देख सकेंगे जो आपने हाइड की थी।
- आप जिस फोटो को Unhide करना चाहते हैं उस पर आपको Long Press करना है।
- इसके बाद आपको Unhide Button पर क्लिक करना है|
- ऐसा करने से आपने जो फोटो छुपाई थी वो अब आप देख सकेंगे।
Calculator App Download Link – Click Here
“मैं उम्मीद करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाई जाती है। मैनें आपको हर चीज क्लेयर कर दी है ताकि आपको कहीं पर जाने की जरूरत न पड़े।”