Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
Calculator Photo Chupane Bala

Calculator Ke Zariye Photo Kaise Chupaye : आपको जानना चाहिए

Posted on August 3, 2025

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने वाले हैं कि – कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाई जाती है ? जो लोग अपनी फोटो को पर्सनल रखना चाहते हैं या छुपाना चाहते हैं तो उन्हें Calculator का इस्तेमाल करना चाहिए। कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाई जाती है उसके लिए आपको ये लेख पूरा पढ़ना चाहिए।

Calculator main Photo Kaise Chupaye

Photo Chupaye Calculator Mein

हम सभी अपने फोन में Photo खींचते हैं उसके बाद ये फोटो गैलरी में चली जाती हैं। लेकिन जब आपका ये फोन किसी दूसरे के हाथ में आ जाता है तो वे गैलरी में से आपकी Photo को देख लेता है। इनमें से कुछ फोटो ऐसी हो सकती हैं जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं पर आपको ये चीज करना नहीं आती है। तो ऐसे में आप परेशान न हों। आज हम आपको सबसे कारगार उपाय बताएंगे जो शायद ही किसी को पता हो। हम बात कर रहे हैं कैलकुलेटर की। Calculator ही सबसे बेस्ट ऑप्शन है जहाँ पर आपके द्वारा फोटो को छुपाया जा सकता है।

कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके फोटो छुपाएं 

जोड़, घटाना, गुणा और भाग जैसी बुनियादी गणनाएं कैलकुलेटर से की जाती हैं। आप कैलकुलेटर से कॉस्ट, प्रॉफ़िट और डिस्काउंट निकाल सकते हैं। इसके अलावा कैलकुलेटर से Photo को छुपाया भी जा सकता है। जो लोग अपनी फोटो को दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो उन्हें Calculator का इस्तेमाल करना चाहिए। यहाँ पर आप बिना किसी डर के कोई भी फोटो रख सकते हैं।

Calculator Mein Photo Chupaye – स्टेप वाई स्टेप गाइड

कैलकुलेटर के जरिए फोटो को छुपाने के लिए आपको नीचे दिए गए तरीके जरूर जानने चाहिए जो इस तरह से हैं –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

STEP – I Download Calculator App

  • Google Play Store को ओपन करें।
  • Search Box में जाएं और टाइप करें Calculator Hide Photo, Video और Enter करें।

Calculator App

  • Calculator App का लिंक आपको मिलेगा।
  • इस लिंक पर आप क्लिक करें।

Calculator

  • इसके बाद Install के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन में Calculator App Download हो जाएगी।

STEP – II Hide Photo in Calculator

  • Calculator App ओपन करें।

Open Calculator App

  • एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको Language select करनी है |

Calculator language

  • उसके बाद कुछ Permission मांगी जाएंगी जिन्हें आपको Allow करना है।

Calculator Password

  • अब आप Set Your Password के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 4 अंकों का पासवर्ड बनाएं और बराबर (=) बटन पर क्लिक करें।

Calculator select Question

  • उसके बाद Security Question का Answer दें।
  • सही उत्तर देने के बाद कई सारे विकल्प आपको दिखाई देंगे। यहाँ पर आप Gallery के विकल्प पर क्लिक करें।

Calculator photo

  • अब आप All Files विकल्प पर क्लिक करें।

Calculator Gallery

  • उसके बाद (+) Icon पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद गैलरी ओपन हो जाएगी।

Calculator photo hide

  • आप जो भी Photo छुपाना चाहते हैं उसे Select करें।
  • उसके बाद आप Hide File के विकल्प पर क्लिक कर दें।

STEP – III Unhide Photo in Calculator

  • Photo को unhide करने के लिए Calculator App ओपन करें।
  • अब आप पासवर्ड डालें और इस (=) बटन पर क्लिक करें।

Calculator photo unhide

  • उसके बाद आप वो फोटो देख सकेंगे जो आपने हाइड की थी।

photo unhide Calculator

  • आप जिस फोटो को Unhide करना चाहते हैं उस पर आपको Long Press करना है।
  • इसके बाद आपको Unhide Button पर क्लिक करना है|
  • ऐसा करने से आपने जो फोटो छुपाई थी वो अब आप देख सकेंगे।

Calculator App Download Link – Click Here 


“मैं उम्मीद करता हूँ आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि कैलकुलेटर में फोटो कैसे छुपाई जाती है। मैनें आपको हर चीज क्लेयर कर दी है ताकि आपको कहीं पर जाने की जरूरत न पड़े।”

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Uttar Pradesh Bakri Palan Yojana : लोन राशि 1 करोड रुपए, जल्द करें Apply
  • ऑनलाइन Tatkal Passport Apply कैसे करें : आइए जानें
  • किसानों के लिए शुरू हुआ Solar Pump Portal : कैसे करें रजिस्ट्रेशन
  • Mukhyamantri Nari Shakti Yojana : आर्थिक सहायता 1 लाख रूपए, जानें आवेदन प्रोसेस
  • घर बैठे कैसे Change Kare Facebook me Name : कंप्लीट प्रोसेस

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme