Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
Bihar Diesel Anudan Yojana

Bihar Diesel Anudan Yojana 2025 : अनुदान राशि 2250 रुपए, जल्द करें Apply

Posted on August 2, 2025

बिहार सरकार द्वारा किसानों की आमदनी में सुधार लाने के लिए Bihar Diesel Anudan Scheme की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के जरिए किसानों को डीजल खरीदने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। आज इस पूरे लेख में इस योजना के बारे में जाना जाएगा और रजिस्ट्रेशन कैसे होगा इसकी जानकारी भी आपको दी जाएगी। 

Diesel Anudan Yojana

बिहार डीजल अनुदान योजना 

खरीफ की फसल के मौसम में कम बारिश की वजह से प्रभावित होने वाले किसानों के लिए बिहार सरकार ने डीजल अनुदान योजना को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत सिंचाई के लिए पंप को चलाने हेतु डीजल खरीदने पर सरकार की तरफ से अधिकतम 2250 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। ये सब्सिडी किसानों के बैंक खाते में DBT मोड के जरिए भेजी जाती है। एक किसान अधिकतम 8 एकड़ खेत के लिए डीजल सब्सिडी का लाभ ले सकता है। सब्सिडी का पैसा मिलने पर किसान खेती में आने वाली लागत को कम कर सकेगा। 

Scheme Information

योजना

डीजल अनुदान योजना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शुरू की गई

बिहार सरकार द्वारा

लाभार्थी

राज्य के रैयत (जमींदार) और गैर-रैयत (बटाईदार) किसान

मिलने वाला फायदा

75 रुपये प्रति लीटर डीजल की सब्सिडी का लाभ देना

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

वेबसाइट

https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

योजना के निर्धारित बजट 

बिहार सरकार ने इस योजना के लिए ₹150 करोड़ का बजट पास किया है, जिससे हजारों किसानों को फायदा पहुंचेगा। इससे खरीफ फसलों, जैसे धान, मक्का, जूट, दालहन, तेलहन, और औषधीय पौधों की सिंचाई के लिए डीजल की लागत को कम करने में मदद मिलेगी।

सब्सिडी विवरण 

योजना के अंतर्गत किसानों को जो अनुदान राशि प्रदान की जाएगी इसका विवरण इस तरह से है –

फसल का प्रकार

सिंचाई की अधिकतम सीमा

सिंचाई के लिए अनुदान

अधिकतम अनुदान राशि

जूट और धान

2 सिंचाई

₹750 प्रति एकड़

1500 रूपए

तिलहन, मक्का, दालें, सब्ज़ी, औषधीय पौधे, अन्य खरीफ फसलें

3 सिंचाई

₹750 प्रति एकड़

2250 रूपए

  • प्रति किसान 8 एकड़ तक, यानी 9600 से 14500 रुपए तक का लाभ प्राप्त करेगा।
  • लघु किसानों को कम-से-कम ₹100 का भुगतान किया जाएगा।
  • योजना का लाभ प्रति किसान अधिकतम एक सिंचाई क्षेत्र के लिए मिलेगा।

Diesel Anudan Yojana Important Dates 

आवेदन शुरु करने की तिथि

31 जुलाई 2025

आवेदन भरने की अंतिम तिथि

30 अक्टूबर 2025

योजना के लिए पात्रता-मानदंड 

  1. आवेदक को बिहार राज्य का नागरिक होना चाहिए।
  2. किसान द्वारा DBT Agriculture पोर्टल (dbtagriculture.bihar.gov.in) पर पंजीकरण किया होना चाहिए।
  3.  केवल डीजल पंपसेट से सिंचाई करने वाले किसान ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
  4. किसान की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  5. अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए किसान के पास आधार से जुड़ा बैंक खाता होना चाहिए। 
  6. एक परिवार से केवल एक सदस्य ही योजना का लाभ ले सकता है। 

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. किसान पंजीकरण संख्या
  3. फसल विवरण
  4. बैंक खाता विवरण 
  5. डीजल विक्रेता की डिजिटल रसीद 
  6. भूमि प्रमाण पत्र या बतैदारी प्रमाण पत्र (गैर-रैयत के लिए)
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. किसान के हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान
  9. मोबाइल नंबर

उद्देश्य (Objective)

डीजल चालित पंप सेट का उपयोग करने वाले किसानों को सब्सिडी प्रदान करना है ताकि पात्रता के आधार पर किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके और उनकी आय में सुधार लाया जा सके। 

Online Apply Bihar Diesel Anudan Yojana 2025

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। 

Bihar Diesel Anudan

  • इसके बाद आपको ऑनलाइन सेवाएं के सेक्शन में जाना है। 
  • उसके बाद आपको डीजल सब्सिडी (खरीफ) 2025-26 वाले ऑपशन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। 

Bihar Diesel Anudan apply

  • इस पेज में आपको अनुदान का प्रकार में डीजल अनुदान आवेदन का चयन करना है। 
  • उसके बाद आपको पंजीकरण में Registration ID को सलेक्ट करना है। 
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन आईडी नंबर दर्ज करनी है और Search के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद अगले पेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  • इस फॉर्म में आपको फसल, क्षेत्रफल, खसरा नंबर, और सिंचाई की जानकारी दर्ज करनी है। 
  • उसके बाद आपको डीजल रसीद, लगान रसीद (रैयत के लिए), और जियो टैगिंग फोटो अपलोड करनी है।
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अंत में Submit बटन कर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद आपको रसीद प्राप्त होगी। जिसका आपको प्रिन्ट आउट ले लेना है। 
  • इस तरह से आप योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकेंगे। 

Application Status Check 

  • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 

Application Status

  • उसके बाद आपको आवेदन की स्थिति एवं प्रिन्ट के सेक्शन में जाना है। 
  • फिर आपको डीजल सब्सिडी 2025-26 के ऑपशन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा। 

Status

  • इस पेज में आपको आवेदन संख्या दर्ज करनी है और Show के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  • जैसे ही आप Show बटन पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज में स्टेटस की सारी जानकारी आपको मिल जाएगी।  

Important Links

Official website

Click Here

Apply Online

Click Here

Latest Schemes

Click Here

Bihar Kutir Jyoti Yojana के लिए ये लेख पढ़ें 


अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न  

इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

🧐 डीजल अनुदान योजना का लाभ कौन से किसान प्राप्त कर सकते हैं?

बिहार राज्य के रैयत (जमींदार) और गैर-रैयत (बटाईदार) किसान जिन्होंने DBT Agriculture पोर्टल पर पंजीकरण किया है। वे सभी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं। 

🧐 इस योजना के अंतर्गत अधिकतम कितनी सब्सिडी मिलती है?

धान, मक्का, दालहन, तेलहन, सब्जी, औषधीय पाधों के लिए अधिकतम 3 सिंचाई करने के लिए अधिकतम 2250 रूपए (प्रति एकड़) की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 

🧐 आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है? 

बिहार डीजल अनुदान योजना के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 है। 


निष्कर्ष  

“बिहार के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य सरकार ने डीजल अनुदान योजना 2025 की शुरुआत की है। जिसके जरिए किसानों को सिंचाई के लिए पंप को चलाने के लिए डीजल खरीदने पर सरकार की तरफ से अनुदान दिया जाता है ताकि किसानों की आर्थिक दशा में सुधार लाने और फसल की उत्पादकता को बढ़ाया जा सके। 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Bihar Diesel Anudan Yojana 2025 : अनुदान राशि 2250 रुपए, जल्द करें Apply
  • घर बैठे कैसे Check Kare Gas Subsidy : आइए जानें
  • उत्तर प्रदेश School Bhatta Yojana : छात्रों को मिलेगा 6000 रुपए परिवहन भत्ता, जानें आवेदन प्रक्रिया
  • SBI बैंक में Online PPF Account कैसे खुलवाएं, Complete Guide
  • ऑनलाइन Passport Number Se Visa Kaise Check Kare : पूरी जानकारी

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme