लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए मुंबई में Aapli Chikitsa Scheme की शुरुआत हुई है। इस स्कीम के जरिए लोगों को सस्ती दरों पर ब्लड टेस्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। आज इस लेख के जरिए हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे ।
आपली चिकित्सा योजना
मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने लोगों के स्वास्थय की जाँच करने के लिए ‘आपली चिकित्सा योजना’ को शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत 1 अगस्त 2025 से मुंबई के 100 स्वास्थ्य संस्थाओं में कम कीमत पर ब्लड टेस्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। सभी टेस्ट रिपोर्ट्स को डिजिटल रूप से सुरक्षित रखने के लिए हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) का इस्तेमाल किया जाएगा। ये योजना उन लोगों के लिए खास तौर पर शुरू की गई है जो गरीब हैं और आर्थिक तंगी के चलते ब्लड टेस्ट नहीं करवा पाते हैं।
स्कीम विवरण
योजना का नाम | |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
मिलने वाला फायदा | सस्ती दरों पर ब्लड टेस्ट की सुविधा देना |
आवेदन प्रोसेस | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mcgm.gov.in/ |
योजना का विस्तार
इस योजना को मुंबई के 100 स्वास्थ्य संस्थानों में लागू किया जाएगा और इसका विस्तार 15 अगस्त 2025 तक महानगरपालिका के सभी अस्पतालों और दवाखानों में कर दिया जाएगा।
शामिल सेवा स्थान
जिन संस्थानों में यह सेवा शुरू की जाएगी उनमें शामिल हैं –
- 16 उपनगर अस्पताल,
- 30 प्रसूतिगृह (मातृत्व केंद्र),
- 5 विशेष अस्पताल,
- डॉ. आर. एन. कूपर हॉस्पिटल,
- विले पार्ले,
- एचएचबीटी ट्रॉमा अस्पताल,
- जोगेश्वरी,
- विभाग A से E के सभी BMC डिस्पेंसरियां
स्कीम के अंतर्गत किए जाने वाले टेस्ट
इस योजना में 83 तरह के ब्लड टेस्ट शामिल होंगे –
- 66 सामान्य (बेसिक) टेस्ट,
- 17 विशेष (एडवांस) टेस्ट, जिनमें से ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, लिवर फंक्शन, किडनी टेस्ट, थायराइड प्रोफाइल जैसे सामान्य टेस्ट और कुछ विशेष जटिल टेस्ट शामिल हैं।
टेस्ट रिपोर्ट व्हाट्सऐप पर भेजी जाएगी
मरीजों के ब्लड टेस्ट होने के बाद अब उन्हें रिपोर्ट लेने के लिए घंटों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस बार BMC ने रिपोर्ट मिलने की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है। अब मरीज की ब्लड टेस्ट रिपोर्ट उनके व्हाट्सऐप नंबर पर भेजी जाएगी। इससे आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके स्वास्थ्य सेवाएं सरल और सुलभ बनाने में मदद मिलेगी।
योजना की देखरेख
जून 2025 में टेंडर प्रक्रिया के बाद, BMC ने ‘लाइफनिटी हेल्थ’ नाम की कंपनी को योजना का कार्यभार संभालने के लिए सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। यह कंपनी सभी BMC अस्पतालों में ब्लड टेस्ट की सेवा देगी और रिपोर्ट भेजने का काम भी करेगी।
उद्देश्य (Objective)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम कीमत में लोगों के ब्लड टेस्ट करवाना है ताकि उनकी बीमारी की पहचान की जा सके।
मुख्य विशेषताएं
- मुंबई के स्वास्थ्य संस्थाओं में कम कीमत पर ब्लड टेस्ट की सुविधा प्रदान करना।
- टेस्ट रिपोर्ट को व्यकित के मोबाइल पर डिजिटल रूप से सेंड करना।
- लोगों को ब्लड टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करना।
- उन लोगों को स्कीम का फायदा पहुंचाना जिनके पास टेस्ट करवाने के पैसे नहीं हैं।
- इस योजना को महानगरपालिका के सभी अस्पतालों और दवाखानों में शुरू करना।
योजना के लिए पात्रता-मानदंड
- आवेदक को मुंबई का नागरिक होना चाहिए।
- सभी आयु वर्ग के नागरिक स्कीम का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
टेस्ट करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- नाम व पता
- मोबाइल नंबर
How to Apply Aapli Chikitsa Yojana
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको महानगरपालिका के अंतर्गत शामिल सेवा स्थानों में जाना होगा।
- इसके बाद आपको वहाँ पर ब्लड सैंपल लेने वाले कर्मचारी के पास जाना है।
- अब आपसे आपका नाम, पता और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आपको ये जानकारी कर्मचारी को बतानी है।
- इसके बाद आपको ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल देना है।
- सैंपल देने के बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है।
- उसके बाद टेस्ट रिपोर्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।
Important Links
Official Website | |
Apply | Offline |
Latest Schemes |
Birth Certificate बनाने के लिए ये लेख पढ़ें
अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न
इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –
आपली चिकित्सा योजना किसके लिए शुरू की गई है?
ये योजना मुंबई के नागरिकों के लिए शुरू की गई है।
इस योजना का क्या फायदा है?
लोगों के ब्लड टेस्ट कम कीमत में करवाए जाते हैं और टेस्ट रिपोर्ट को उनके मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है।
इस योजना के लिए ब्लड टेस्ट कहाँ करवाए जाते हैं?
महानगरपालिका के अंतर्गत शामिल सेवा स्थानों में।
निष्कर्ष
“लोगों की शारीरिक जाँच के लिए मुंबई में आपली चिकित्सा योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत लोगों के कम कीमत में सस्ते ब्लड टेस्ट करवाए जाते हैं। जिससे उन्हें अपने शरीर से संबंधित बीमारी का पता चलता है और समय पर वे डॉक्टर से सलाह लेकर अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते हैं।”