बिहार सरकार ने पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए “Dairy Farming Scheme” की शुरुआत की है। इस योजना के जरिए बेरोजगार नागरिकों को डेयरी फॉर्म खोलने पर सब्सिडी दी जाएगी। अगर आप भी इस योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Dairy Farming Yojana Bihar
कृषि एंव पशुपालन विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रदेश के पशुपालकों और किसानों के लिए डेयरी फार्मिंग योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से हर गावं मे डेयरी फॉर्म खोले जाएगें, जिनमें से दूध की डेयरी चलाने पर पशुपालकों को प्रशिक्षण प्रदान करके उनसे उचित मूल्य पर दूध खरीदा जाएगा। प्रदेश के पशुपालकों या किसानों को डेयरी फॉर्म खोलने पर राज्य सरकार सब्सिडी भी देगी। जिसके लिए सरकार 2 या 4 गायों का डेयरी फॉर्म खोलने पर 50% से 75% तक सब्सिडी प्रदान करेगी। योजना के लिए राज्य मे 1428 डेयरी फॉर्म खोले जाएगें जिनमें से राज्य के कुल 5000 लोगों को सीधा रोजगार प्रदान किया जाएगा।
स्कीम परिचय
योजना किसने शुरू की बिहार सरकार ने किसके लिए किसान और पशुपालको के लिए मिलने वाला फायदा पशुओं की खरीद पर अनुदान प्रदान करना अनुदान राशि अधिकतम 75% आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट https://dairy.bihar.gov.in/
सब्सिडी राशि (Subsidy Amount)
किसानो और पशुपालकों को रोज़गार के नए अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार डेयरी फार्म खोलने के लिए अनुदान प्रदान कर रही है। ये अनुदान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़े वर्ग के नागरिको को 75% का मिलेगा। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के नागरिकों को 50% अनुदान प्रदान किया जाएगा। इस योजना के संचालन के लिए बिहार सरकार ने 45 लाख 53 हजार 535 रुपए खर्च किए हैं।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
डेयरी फार्मिंग योजना के लिए लाभार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जिनमें से 2 गायों के लिए 1133 और 4 गायों के लिए 295 डेयरी फार्म खोले जाएगें। आवेदक इस योजना का फायदा तभी उठा पाएंगे जब वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे।
पात्रता – मानदंड (Eligibility)
- इस योजना के लिए बिहार राज्य के नागरिक पात्र माने गए हैं।
- बेरोज़गार नागरिक भी डेयरी फार्म खोलने के लिए पात्र होंगे।
- किसान व पशुपालक ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
- लाभार्थी के पास डेयरी फॉर्म मे दुधारू पशु होने चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
- 4 देशी गायों वाले डेयरी फार्म के लिए 15 डिसीमल भूमि निजी या लीज पर होनी चाहिए।
जरूरी कागजात (Important Documents)
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, राशन कार्ड)
- निवास प्रमाण पत्र
- आय और जाति प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
उद्देश्य (Objective)
राज्य मे पशुपालन को बढ़ावा देकर किसानों और पशुपालकों की आमदनी में बढ़ोतरी लाना है। इसके साथ ही प्रदेश में रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान करना है ताकि बेरोजगार नागरिकों को रोजगार आसानी से मिल सके और बेरोजगारी की समस्या को भी दूर किया जा सके।
लाभ (Benefits)
- राज्य के प्रत्येक गांव में डेयरी फार्म खोले जाएगें जिनमें से पशुपालकों से उचित मूल्य पर दूध खरीदा जाएगा।
- किसानों और पशुपालकों को अपने गांव मे डेयरी फार्म खोलने पर 50% से 75% तक अनुदान प्रदान किया जाएगा।
- गांव मे दूध कलेक्शन सेंटर भी बनेंगे ताकि बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के अवसर प्राप्त हो सकें।
- हर गांव मे खोले जाने वाले डेयरी फॉर्म पर पशुओं का पालन पोषण, दूध प्रसंस्करण, डेयरी चलाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण जैसे कार्य किये जाएगें।
- प्रदेश के प्रत्येक गांव मे डेयरी फार्म खुलने पर पशुपालकों को दूध बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
- प्रदेश के 5000 नागरिक इस योजना का फायदा उठाएंगे।
- बिहार डेयरी फार्मिंग योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदान करेगी।
- 2 गायों के लिए 1133 और चार गायों के लिए 295 डेयरी फॉर्म खोले जाएगें।
- इस योजना से बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा और पशुपालन को भी बढ़ावा मिलेगा।
ऐसे करें Bihar Dairy Farming Yojana के लिए Online Registration
- सबसे पहले आप वेबसाइट ओपन करें।
- इसके बाद होम पेज में आपको बिहार डेयरी फार्मिंग योजना का लिंक दिखाई देगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
- अब अगले पेज में आप ऑनलाइन आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में आपको सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान से दर्ज करना है।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपको दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने हैं।
- इसके बाद फॉर्म जमा करने के लिए आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
Helpline Number
अगर आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं –
0612 2202556
Important Links
Official Website Apply Online Latest Schemes
Bihar Goat Farm Yojana के लिए ये लेख पढ़ें
निष्कर्ष
“बिहार में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए डेयरी फार्मिंग योजना को लॉन्च किया गया है। जिसका मुख्य मकसद डेयरी फॉर्म खोलने के लिए किसानों को आर्थिक सहायता देना है ताकि प्रदेश में रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी लायी जा सके। ”