Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission

ऑनलाइन कैसे भरें Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form : आइए जानें

Posted on July 10, 2025

नवोदय विद्यालय समिति ने 6 वीं कक्षा के लिए प्रवेश लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है। अब आवेदक वेबसाइट के जरिए घर बैठे एडमिशन फॉर्म भर सकेंगे। इस लेख के जरिए मैं आपको बताऊँगा कि किस तरह से Jawahar Navodaya Vidyalaya के लिए Admission Form भरा जाता है?

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form

जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म 

जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। इच्छुक अभ्यार्थी पात्रता – मानदंडों को पूरा करते हुए अधिकारिक वेबसाइट (navodaya.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन फॉर्म भरने से छात्रों को न केवल मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि उन्हें एक सर्वांगीण विकास का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा अभ्यार्थी Jawahar Navodaya Vidyalaya में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। 

JNV प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की तिथि

जून 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आवेदन करने की अंतिम तिथि

29 जुलाई 2025

परीक्षा 1 चरण के लिए

13 दिसंबर, 2025

परीक्षा 2 चरण के लिए

11 अप्रैल 2026 

Exam Pattern 

यह परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में तीन खंड होंगे – मानसिक क्षमता परीक्षण, अंकगणित परीक्षण और भाषा परीक्षण। 

मानसिक क्षमता परीक्षण

40 प्रश्न - 50 अंकों के लिए

अंकगणित परीक्षण

20 प्रश्न - 25 अंकों के लिए

भाषा परीक्षण

20 प्रश्न- 25 अंकों के लिए

कुल अंक

80 प्रश्न - 100 अंकों के लिए

परीक्षा की अवधि

 2 घंटे

परीक्षा देने का तरीका

पेन और पेपर मोड

उत्तर पुस्तिका

OMR शीट

दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए अतिरिक्त समय

40 मिनट

चयन प्रक्रिया 

NVS एडमिशन के लिए JNVST (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) नामक एन्ट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है। इस बार इसे 2 चरणों में आयोजित किया गया है। पहला चरण 13 दिसंबर 2025 को और दूसरा चरण 11 अप्रैल 2026 को सुबह 11:30 बजे आयोजित किया जाएगा। इन दोनों चरणों के आधार पर पात्र लाभार्थियों चयन किया जाएगा।

पात्रता- मानदंड 

  1. आवेदक को देश का स्थायी नागरिक होना चाहिए।
  2. जिस जिले में नवोदय विद्यालय स्थित है, उसी जिले में छात्र का निवास होना चाहिए। 
  3. 75% सीटें उन ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित रखी गई हैं, जिन्होंने कक्षा 3 से 5 तक उसी जिले के ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में पढ़ाई की हुई है। 
  4. आवेदनकर्ता की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 
  5. लाभार्थी को 2025-26 सत्र में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए। 
  6. आवेदक को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  7. प्रत्येक छात्र को JNVST में केवल एक बार ही बैठने की अनुमति होगी। 

जरूरी दस्तावेज 

  • पहचान प्रमाण पत्र 
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5 की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र (लागू होने पर)
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट 
  • विद्यालय विकास निधि के लिए अंडरटेकिंग
  • पासपोर्ट साइज फोटो (10-100 KB के JEPG/JPG फॉर्मेट में)
  • छात्र के हस्ताक्षर (10-100 KB के JEPG/JPG Format में)
  • अभिभावक के हस्ताक्षर (10-100 KB के JEPG/JPG Format में)

ऐसे भरें Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form

जो आवेदक जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश फॉर्म भरना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए तरीकों का पालन करना होगा –

ऑनलाइन फॉर्म भरें 

  • सबसे पहल आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission Form

  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा। 
  • यहाँ पर आपको Candidate Corner में जाना है और “Click here for Registration for Class VI JNVST (2026-27)” के विकल्प पर क्लिक करना है। 

JNV Admission Form

  • इसके बाद नए पेज में आपको MANDATORY INFORMATION में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और Submit बटन पर क्लिक करना है।  
  • उसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा। आपको ये ओटीपी दिए गए बॉक्स में भरना है और Submit पर क्लिक करना है। 

JNV Admission Form apply

  • अब नए पेज में Registration Form ओपन होगा। 

JNV Admission Form online

  • आपको इस फॉर्म में छात्र का नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक विवरण और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है। 
  • इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज (जैसे छात्र की फोटो, हस्ताक्षर, माता-पिता के हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र) अपलोड करने हैं।
  • अंत में आपको Save & Preview के बटन पर क्लिक कर देना है। 

online JNV Admission Form

  • इस तरह से ऑनलाइन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए फॉर्म भर दिया जाएगा। 
  • अब आपको इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेने के लिए Click Here to Print Your Registration form के बटन पर क्लिक करना है। 

स्टेटस कैसे चेक करें 

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • अब आप होमपेज पर, “JNVST Class VI Selection list 2025” या “JNVST Result 2025” या “2nd Waiting List” जैसे लिंक की तलाश करें। 

JNV Admission status

  • उसके बाद आप नए पेज में Registration Number और Date of Birth दर्ज करें और capcha code भरें। 
  • फिर आप “Submit” बटन पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद स्टेटस की जानकारी अगले पेज में आपके सामने आ जाएगी। 

अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न  

इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

🧐 JNV प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें?

इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट (https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/) पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करें। 

🧐 एडमिशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट क्या है?

29 जुलाई 2025 

🧐 जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन कौन कर सकता है?

कक्षा 5 वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं। 


“इस तरह से आपको इस लेख के जरिए ये पता चल गया होगा कि जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन फॉर्म कैसे भरा जाता है? अगर आपको भी JNV admission Form भरना है तो उसके लिए आप ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करें।”

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • PM Dhan Dhanya Krishi Yojana : जानें पात्रता, लाभ और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
  • मोबाइल फोन में Paytm UPI PIN Reset Kaise Kare : आइए जानें
  • ऑनलाइन घर बैठे PVC Voter Card Apply कैसे करें : पीवीसी वोटर कार्ड आवेदन प्रक्रिया
  • ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें Viklang Praman Patra : पूरी जानकारी
  • कैसे निकालें Aadhaar Card se Bank Details : कंप्लीट प्रोसेस

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme