Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
Video Maker App

Best Birthday Video Maker Apps : Top 5 जन्मदिन का वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन

Posted on August 5, 2025

हम आपके लिए एक खास आर्टिकल लेकर आए हैं जिसका नाम है – जन्मदिन वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन। जो लोग अपने दोस्तों या रिस्तेदारों का बर्थडे स्पेशल तरीके से बनाना चाहते हैं तो उन्हें अपने मोबाइल फोन में सबसे अच्छे Birthday वीडियो मेकिंग ऐप डाउनलोड करने चाहिए। इस लेख के जरिए हम आपको बेस्ट बर्थडे वीडियो मेकर ऐप के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको अपने मोबाइल फोन में जरूर रखना चाहिए।

App for Birthday Video Maker

Birthday Video बनाने वाले ऐप 

जब आपके परिवार में किसी का जन्मदिन आता है तो उसे खास बनाने के लिए आप कई तरह के तरीके अपनाते हैं, जैसे कि उसे सरप्राइज करना, गिफ्ट देना, पार्टी करना या केक काटना आदि। अगर आपके मोबाइल फोन में जन्मदिन का वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन हैं तो उसे बेहतर तरीके से स्पेशल बनाया जा सकता है। इन ऐप्स के द्वारा आप फोटो के साथ अपनी पसंद के गाने जोड़ सकते हैं, वीडियो में थीम लगा सकते हैं या कोई भी स्टिकर जोड़ सकते हैं। 

जन्मदिन वीडियो मेकर ऐप के फ़ायदे

  1. बर्थडे की शुभकामनाएं देना 
  2. जन्मदिन की कहानी बनाना 
  3. वीडियो में स्टिकर जोड़ना 
  4. वीडियो में संगीत को जोड़ना 
  5. अपने वीडियो में Theme लगाना 
  6. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करना
  7. अपने वीडियो में फ़िल्टर लगाना 

कहाँ से डाउनलोड करें वीडियो मेकिंग एप्लीकेशन?

अगर आप अपने मोबाइल के जरिए किसी को स्पेशल तरीके से बर्थडे की बधाई देना चाहते हैं तो आपको इन एप्लीकेशन को Google Play Store से मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहिए। यहाँ पर आपको कई ऐसी Application मिल जाएंगी जिनका इस्तेमाल आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Top 5 Best Birthday Video Maker Application

जन्मदिन का वीडियो बनाने वाले ऐप के बारे में आप सारी जानकारी नीचे से ले सकते हैं। हमने आपको Top 5 बर्थडे वीडियो मेकिंग ऐप के बारे में बताया है जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

#1. Promeo – Story & Reels Maker

Promeo

यह ऐप IOS and Android दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसमें आपको कई तरह के फ़ोटो और वीडियो टेम्प्लेट मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल आप बर्थडे बनाने के लिए कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप खुद के वीडियो और फ़ोटो के साथ रील भी बना सकते हैं। इसमें आप 3 चरणों में वीडियो बना सकते हैं। यहाँ पर आप अपने पसंदीदा टेम्प्लेट चुन सकते हैं, इमेज या वीडियो बदलकर और फिर इसे अपने फ़ॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इस ऐप पर डेटा को मिटाने का विकल्प भी मौजूद है।

Download Link – Click Here 

#2. Canva 

Canva

कैनवा जन्मदिन के वीडियो के लिए मुफ्त, अनुकूलन योग्य टेम्प्लेट प्रदान करता है। आप अपने लेआउट में वीडियो, फ़ोटो और चित्रण की स्थिति में ड्रैग-एंड-ड्रॉप का उपयोग कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया के लिए किसी भी आकार के वीडियो एक वर्ग कैनवा पर अपलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने वीडियो में संगीत जोड़ सकते हैं। इसके अलावा आप अपने वीडियो पर प्रभाव और फ़िल्टर लगा सकते हैं। आप वीडियो और चित्रों को ट्रिम भी कर सकते हैं। आप अपने वीडियो को बीट पर स्वचालित रूप से सिंक्रनाइज़ कर सकते हैं। इसके साथ ही वीडियो में एनिमेटेड स्टिकर और आइकन का इस्तेमाल किया जा सकता है और कस्टम एनिमेशन भी जोड़े जा सकते हैं।

Download Link – Click Here 

#3. Birthday Video Maker With Song

Birthday Video Maker With Song

ये एक बहुत अच्छा एप्लीकेशन है जन्मदिन का वीडियो बनाने के लिए। इस एप्लीकेशन की मदद से आपको बर्थडे वीडियो, जन्मदिन स्टेटस, बर्थडे GIF के अलावा कई सारी केटेगरी मिलेंगी। सबसे पहले आप कोई भी इमेज सलेक्ट करें। उसके बाद TAP ON Next बटन पर क्लिक करें। अब आप Pencil आइकन पर जाएं और इमेज एडिट करें। यहाँ पर आपको Cropping, Rotrate, Flip, Effects और Enhance जैसे विकल्प मिलते हैं। आप इनमे से किसी एक को सलेक्ट करें और Apply बटन पर क्लिक करें। अब आप वीडियो डालने के लिए Effects, Frame, Music, Text and Sticker का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Download Link – Click Here 

#4. MBit Music Video Status Maker  

MBit Music Video Status Maker  

इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे Trending templets मिलते हैं । यहाँ पर आप कोई भी बर्थडे बनाने का Topic चुन सकते हैं। आप अपने हिसाब से editing भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप Video Resolution के लिए Video Quality Select कर सकते हैं।  

Download Link – Click Here 

#5. Birthday Video Maker

Birthday Video Maker

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल बहुत से लोग बर्थडे वीडियो बनाने के लिए करते हैं। यहाँ पर आप कोई भी इमेज सलेक्ट करें और Apply बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपको अपने हिसाब से फ्रेम सलेक्ट करना है। अब आपको Apply Text, Erase, Filter, Emoji, Sticker जैसे कई विकल्प मिलेंग। उसके बाद आप कोई भी Song या Frame सलेक्ट कर सकते हैं।  

Download Link – Click Here 

बर्थडे वीडियो एप्लीकेशन लिस्ट 

जन्मदिन का वीडियो बनाने के लिए इस तरह के एप्लीकेशन और भी उपलब्ध हैं, जैसे कि –

  1. विडमैट
  2. ट्यूबमैट
  3. टिकटॉक लाइट
  4. कैपकट – वीडियो एडिटर
  5. एमएक्स प्लेयर
  6. कोडी
  7. स्मार्टर्स प्लेयर लाइट

“मैं उम्मीद करता हूँ आपको इस लेख के जरिए जन्मदिन का वीडियो बनाने के 5 बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में पता चल गया होगा। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप वीडियो बनाने के लिए कर सकते हैं । अगर आप भी इस तरह के Apps की खोज में हैं तो इन्हें अपने मोबाइल फोन में जरूर डाउनलोड करें।”

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Chhattisgarh Half Bijli Bill Yojana : 100 यूनिट पर मिलेगी 50% की छूट, Apply Online
  • Mukhyamantri Sashakt Behna Utsav Yojana : पात्रता, लाभ, Registration प्रक्रिया
  • अपने फोन से Jio Sim Ka Number Kaise Nikale : सबसे आसान तरीका
  • Best Birthday Video Maker Apps : Top 5 जन्मदिन का वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन
  • 5 मिनट में घर बैठे SBI Credit Card Block Kaise Kare : स्टेप बाय स्टेप जानकारी

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme