Skip to content

Abispeaks.in

Menu
  • Home
Menu
SBI Credit Card Block

5 मिनट में घर बैठे SBI Credit Card Block Kaise Kare : स्टेप बाय स्टेप जानकारी

Posted on August 5, 2025

अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड है और वह खो गया है तो आप इसे ब्लॉक करवा सकते हैं। आज इस लेख के जरिए मैं आपको बताऊँगा कि किस तरह से आप SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड Block कर सकते हैं?

Block Credit Card

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करें 

क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा आवेदक को प्रदान किया जाता है। इस कार्ड का इस्तेमाल बिलों के भुगतान, यात्रा, बैंक से लोन लेना, ऑनलाइन खर्चों के लिए, दुकानों, रेस्टोरेंट, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स या अन्य व्यवसायों में किया जा सकता है। अगर आपके पास SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड है और दुर्भाग्यपूर्ण से ये कार्ड चोरी हो गया है या खो गया है तो आपको इसे तुरंत ब्लॉक करवाना चाहिए ताकि आप धोखाधड़ी से बच सकें और दूसरा कोई भी इसका गलत इस्तेमाल न कर सके।  

कैसे करें SBI Credit Card Block – आइए जानें !

क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ तरीके बताए गए हैं जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए –

👉 वेबसाइट के जरिए 

  • आपको सबसे पहले SBI Credit Card की वेबसाइट पर जाना है। 

SBI credit card

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  • उसके बाद आपको Log In के बटन पर क्लिक करना है। 

SBI credit card block

  • अब आपको Mobile No., User ID या Card Details के जरिए लॉगिन कर लेनी है।
  • उसके बाद आपको Request के सेक्शन में जाना है और ‘Card Activation’ पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको My Card के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Block Card का ऑपशन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको Credit Card Number और Date of birth दर्ज करनी है।
  • फिर आपको Block पर क्लिक कर देना है।
  • ब्लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।

👉 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके 

  • आपको अपने मोबाइल नंबर से 1860-1801-290 या 39020202 पर कॉल करनी है। 

 credit card block

  • इसके बाद आपको अपनी Language सलेक्ट करनी है।  

 credit card block kare

  • अब आपसे कहा जाएगा कि क्रेडिट कार्ड के बारे मे जानने के लिए आप यह नंबर प्रेस करें।
  • उसके बाद आपकी कॉल कस्टमर अधिकारी के पास जाएगी। 
  • वह आपसे पुछेगा कि आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में क्या मदद चाहिए।
  • आपको उन्हें बताना है कि मेरा क्रेडिट कार्ड खो गया है और मैं उसे ब्लॉक करवाना चाहता हूँ , कृपा करके मेरे कार्ड को ब्लॉक करें। 
  • अब आपसे अधिकारी द्वारा क्रेडिट कार्ड नंबर मांगा जाएगा आपको ये नंबर उन्हें बताना है।
  • इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा। 

👉 SMS के माध्यम से 

  • आप अपने मोबाइल फोन में मैसेज ऐप ओपन करें। 

 credit card block sbi

  • उसके बाद आप Text Message में टाइप करें BLOCK XXXX (XXXX का मतलब है क्रेडिट कार्ड के अंतिम 04 अंक)
  • अब आप ये मैसेज 5676791 पर Send करें।
  • जैसे ही आप मैसेज send करेंगे तो आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।
  • इसका आपके मोबाइल पर मैसेज भी आएगा कि आपका क्रेडिट कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया गया है। 

👉 बैंक शाखा में जाकर

  • आपको SBI की बैंक शाखा में जाना है।
  • उसके बाद आपको बैंक अधिकारी से मिलना है और उन्हें बताना है कि मेरा क्रेडिट कार्ड गुम हो गया है और मैं उसे ब्लॉक करवाना चाहता हूँ।
  • कृपा करके मेरा क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करें।
  • अब अधिकारी द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड नंबर और जन्म तिथि के बारे में जानकारी मांगी जाएगी आपको ये जानकारी उन्हें बतानी है। 
  • इस प्रोसेस के बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा।

👉 आवेदन पत्र लिखकर 

सेवा में,
शाखा प्रबंधक महोदय,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 
उत्तर प्रदेश – 231001

विषय: – क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने हेतु आवेदन पत्र

श्री मान जी,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विकास कुमार है और मैं आपकी शाखा का खाता धारक हूं। मेरी खाता संख्या है – 456XXXXXXX। मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मेरा क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया है और मैं इसे ब्लॉक करवाना चाहता हूँ। कृपा करके मेरा क्रेडिट कार्ड अति शीघ्र ब्लॉक करने की मेहरवानी करें। मेरा क्रेडिट कार्ड नंबर है (453XXXXXXX 907123) 

धन्यवाद!

विकास कुमार,
बैंक अकाउंट नंबर – 456XXXXXXX
क्रेडिट कार्ड नंबर – 453XXXXXXX 907123
हस्ताक्षर  __________
दिनाकं    __________


अक्सर पुछे जाने वाले प्रश्न  

इस विषय में आपसे इस तरह के प्रश्न पूछे जा सकते हैं –

🧐 क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने पर क्या होता है? 

इससे आपको क्रेडिट कार्ड के जरिए मिलने वाली सेवाओं का लाभ नहीं मिलता है।

🧐 Credit Card कब ब्लॉक करवाना चाहिए?

अगर आपका कार्ड खो गया है या चोरी हो गया है तो आप इसे ब्लॉक करवा सकते हैं।

🧐 मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा SBI क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो गया है?

इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन करके अपने कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं कि वो ब्लॉक हुआ है या नहीं।


” इस सारे लेख को पढ़कर आप ये जान गए होंगे कि SBI बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे ब्लॉक किया जाता है। अगर आपका भी क्रेडिट कार्ड चोरी हो गया है तो आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से इसे ब्लॉक करवा सकते हैं।”

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Mukhyamantri Sashakt Behna Utsav Yojana : पात्रता, लाभ, Registration प्रक्रिया
  • अपने फोन से Jio Sim Ka Number Kaise Nikale : सबसे आसान तरीका
  • Best Birthday Video Maker Apps : Top 5 जन्मदिन का वीडियो बनाने वाले एप्लीकेशन
  • 5 मिनट में घर बैठे SBI Credit Card Block Kaise Kare : स्टेप बाय स्टेप जानकारी
  • 2 मिनट में ऑनलाइन Voter List Main Name Kaise Check Kare : सिम्पल तरीका

Categories

  • Citizen Services
  • Uncategorized
  • Yojana
©2025 Abispeaks.in | Design: Newspaperly WordPress Theme